News Room Post

Sukesh Chandrashekhar: महाठग सुकेश चंद्रशेखर की बढ़ी मुश्किलें, इतने दिनों के लिए ईडी हिरासत में भेजा गया

नई दिल्ली। 200 करोड़ की ठगी मामले में सलाखों में कैद सुकेश चंद्रशेखर की ईडी हिरासत 2 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। इस बीच उससे मामले के संदर्भ में विस्तृत पूछताछ की जाएगी। हालांकि, बीते दिनों ईडी ने उससे क्या-क्या पूछताछ की थी, अभी तक इस संदर्भ में कोई जानकारी प्रकाश में नहीं आई है। बता दें कि इस बीच मीडियाकर्मियों द्वारा उससे पूछा गया कि क्या वो आगामी लोकसभा चुनाव में अपना हाथ आजमाएगा तो इस पर उसने कहा कि हां…वो 2024 का चुनाव लड़ेगा। उसके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गुलजार हो चुका है।

इस दौरान उसने जेलर पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उसके द्वारा डेढ़ लाख की चप्पल और 80 हजार रुपए की जींस पहने जाने को लेकर सवाल किया, तो उसने दो टूक कह दिया कि लिगल रूप से हमें इसकी इजाजत मिली हुई है। इस बीच सुकेश ने मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का भी बचाव किया। कहा कि उसके इस मामले में कोई रोल नहीं है और ना ही उसके खिलाफ अब तक कोई सबूत मिले हैं। हालांकि, मामले की जांच जारी है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

आपको बता दें कि मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का वीडियो प्रकाश में आया था। जिसमें पुलिसकर्मी उसकी तलाशी लेते हुए दिखे थे। यही नहीं, वीडियो में सुकेश फूट-फूट कर रोता हुआ नजर आ रहा था। अपने आस्तीन से खुद के आंसू पोंछता हुआ भी दिख रहा था। इतना ही नहीं, सुकेश ने मामले में शामिल जांच अधिकारी को भी आड़े हाथों लिया और उन पर आरोप लगाए कि वो लोग इसमें शामिल हैं। किसी सुनियोजित पटकथा की तरह काम कर रहे हैं। सुकेश ने आगे मंडोली जेल प्रशासन को भी सवालों के घेरे में रखा है। वहीं, इस संदर्भ में सुकेश के वकील ने कहा कि जिस तरह से मेरे मुवक्किल का वीडियो लीक किया जा रहा है, वो यकीनन चिंता का विषय है और मैं चाहता हूं कि इसकी जांच की जाए।

बहरहाल, अब पूरे मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन उससे पहले आपको बता दें कि जिस तरह के आरोप सुकेश चंद्रशेखर ने मामले को लेकर लगाया है, उसे लेकर अब सियासी गलियारों में तूफान का सिलसिला शुरू हो चुका है।

Exit mobile version