News Room Post

CM Yogi Cabinet: योगी सरकार में मंत्रियों के बीच हुआ मंत्रालय का बंटवारा, जानें किसको क्या मिला

cm yogi cabinet

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के गठन के बाद आज यानी की सोमवार को मंत्रियों के बीच मंत्रालयों का बंटवारा हो गया है। मंत्रालय के आंवटन के दौरान जहां कुछ मंत्रियों को वही मंत्रालय दिए गए हैं, जो कि पहले के कार्यकाल में उनके पास थे, तो वहीं कई मंत्रियों को नए मंत्रालय सौंपे गए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने गृह विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन, नियुक्ति, कार्मिक, राजस्व सहित 25 महत्वपूर्ण विभाग अपने पास रखे हैं। तो वहीं डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम विकास, स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति, जतिन प्रसाद (Jitin Prasad) को PWD, एके शर्मा को नगर विकास और चौधरी लक्ष्मी नारायण को गन्ना विकास मंत्रालय का कार्यभार सौंपा गया है।

आधिकारिक बयान के मुताबिक, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को ग्राम्य विकास एवं समग्र ग्राम विकास तथा ग्रामीण अभियंत्रण, खाद्य प्रसंस्करण, मनोरंजन कर एवं सार्वजनिक उद्यम तथा राष्ट्रीय एकीकरण विभाग दिया गया है। सुरेश कुमार खन्ना को वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री विभाग की जिम्मेदारी मिली हैं जबकि सूर्य प्रताप शाही को कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग मिला है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग की जिम्मेदारी मिली है। इसके अलावा बेबी रानी मौर्य को महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, नन्द गोपाल नंदी को औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई तथा निवेश प्रोत्साहन विभाग मिला है।

बता दें कि इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों संग शपथ लिया था। ध्यान रहे कि उत्तर प्रदेश में पहली मर्तबा बीजेपी लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बना पाने में कामयाब रही है। यह चुनाव कई मायनों में दिलचस्प रहा था। लेकिन बीजेपी ने इसे अपनी जीत के साथ और दिलचस्प बना दिया।

Exit mobile version