News Room Post

DM scolded Teacher: कुर्ता पजामा के लिए प्रिंसिपल को जलील कर लोगों के निशाने पर आए DM ने अब सफाई देते हुए कही ये बात

DM scolded teacher

नई दिल्ली। अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। ये वीडियो बिहार का था जिस पर काफी बवाल देखने को मिला। इस वीडियो में IAS संजय कुमार लखीसराय के कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर में स्कूली बच्चों के सामने ही हेडमास्टर के साथ आपत्तिजनक भाषा में बातें करते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं खुद कैमरा लेकर पहुंचे डीएम ने छात्रों के सामने ही हेडमास्टर पर चिल्लाना बल्कि सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कही थी। जब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो आम लोगों के साथ ही कई IAS और IPS अधिकारियों ने भी हेडमास्टर को फटकार लगाने वाले DM पर कार्रवाई की मांग की थी। अब अपने वीडियो पर बवाल बढ़ता देख हेडमास्टर को फटकार लगाने वाले DM ने अब एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई पेश की है।

वीडियो पर सफाई देते हुए कही ये बात

बिहार के लखीसराय जिले के डीएम और IAS संजय कुमार सिंह ने अपने वीडियो पर हो रहे बवाल पर अब सफाई देने के लिए एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने हेडमास्टर को फटकार लगाने के पीछे की वजह बताई है। अपने नए जारी किए हुए वीडियो में IAS संजय कुमार सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझे कुर्ता पजामा से कोई विरोध नहीं है लेकिन जिस ढंग से उन्होंने पहना था, कुर्ते के 2 बटन खुले थे। उन्होंने गमछा भी इस तरह रखा था जो आदर्श स्थापित नहीं कर रहा था। उनकी वेशभूषा ऐसी नहीं थी कि बच्चों के बीच आदर्श शिक्षक की तरह लगे। ऐसे वे फ्री टाइम में कुछ भी पहनने को स्वतंत्र हैं। लेकिन जब स्कूल में आए तो पहनावे पर जरूर गौर करें। अन्यथा स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए न आएं। दर्शकों की संवेदनशीलता की कद्र करता हूं, लेकिन वे छोटा सा क्लिप न देखें, पूरा देखेंगे तो सही स्थिति का अंदाजा हो जाएगा।’

आपको बता दें कि जब डीएम और IAS संजय कुमार सिंह का हेडमास्टर को फटकारने वाला वीडियो देखने के बाद कई कई सीनियर अफसरों ने उनकी आलोचना की थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई IAS-IPS अफसरों ने लिखा था कि उनका बर्ताव एक अफसर जैसा नहीं था।

यहां देखें रिएक्शन

Exit mobile version