नई दिल्ली। अभी हाल ही में एक वीडियो सामने आया था। ये वीडियो बिहार का था जिस पर काफी बवाल देखने को मिला। इस वीडियो में IAS संजय कुमार लखीसराय के कन्या प्राथमिक विद्यालय बालगुदर में स्कूली बच्चों के सामने ही हेडमास्टर के साथ आपत्तिजनक भाषा में बातें करते हुए नजर आए थे। इतना ही नहीं खुद कैमरा लेकर पहुंचे डीएम ने छात्रों के सामने ही हेडमास्टर पर चिल्लाना बल्कि सैलरी रोकने से लेकर सस्पेंड करने तक की बात कही थी। जब इस पूरी घटना का वीडियो सामने आया तो आम लोगों के साथ ही कई IAS और IPS अधिकारियों ने भी हेडमास्टर को फटकार लगाने वाले DM पर कार्रवाई की मांग की थी। अब अपने वीडियो पर बवाल बढ़ता देख हेडमास्टर को फटकार लगाने वाले DM ने अब एक वीडियो जारी कर मामले में सफाई पेश की है।
वीडियो पर सफाई देते हुए कही ये बात
बिहार के लखीसराय जिले के डीएम और IAS संजय कुमार सिंह ने अपने वीडियो पर हो रहे बवाल पर अब सफाई देने के लिए एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने हेडमास्टर को फटकार लगाने के पीछे की वजह बताई है। अपने नए जारी किए हुए वीडियो में IAS संजय कुमार सिंह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं, ‘मुझे कुर्ता पजामा से कोई विरोध नहीं है लेकिन जिस ढंग से उन्होंने पहना था, कुर्ते के 2 बटन खुले थे। उन्होंने गमछा भी इस तरह रखा था जो आदर्श स्थापित नहीं कर रहा था। उनकी वेशभूषा ऐसी नहीं थी कि बच्चों के बीच आदर्श शिक्षक की तरह लगे। ऐसे वे फ्री टाइम में कुछ भी पहनने को स्वतंत्र हैं। लेकिन जब स्कूल में आए तो पहनावे पर जरूर गौर करें। अन्यथा स्कूल में शिक्षण कार्य के लिए न आएं। दर्शकों की संवेदनशीलता की कद्र करता हूं, लेकिन वे छोटा सा क्लिप न देखें, पूरा देखेंगे तो सही स्थिति का अंदाजा हो जाएगा।’
Facts about viral video.@vinodkapri @Dywalker5 @shanu_sab @WasimAkramTyagi @ShyamMeeraSingh @IamAjaySehrawat pic.twitter.com/kc12W0PSpt
— Dist Admn Lakhisarai (@collectorlak) July 14, 2022
आपको बता दें कि जब डीएम और IAS संजय कुमार सिंह का हेडमास्टर को फटकारने वाला वीडियो देखने के बाद कई कई सीनियर अफसरों ने उनकी आलोचना की थी। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कई IAS-IPS अफसरों ने लिखा था कि उनका बर्ताव एक अफसर जैसा नहीं था।
यहां देखें रिएक्शन
Such rude conduct with colonial mindset is deplorable & unbecoming of a civil servant. A teacher being lambasted for Indian attire (& not work)! Sweat ➡️ Gamcha. In @IITKanpur,some teachers & us wore pyjama/kurta. Have brought it to Chief Secy’s notice. @officecmbihar @VijayKChy pic.twitter.com/f7ogEubM4Z
— Sanjeev Gupta (@sanjg2k1) July 11, 2022
I want to add two more questions.
1. How would you feel as a child if your teacher is being insulted in front of you like this?
2. What is this new trend among senior Govt. officers to carry TV crew along while going for official inspections? https://t.co/UoYdvUzsjD
— Arun Bothra ?? (@arunbothra) July 12, 2022
Unjustified and unwarranted behavior! https://t.co/uMnu9kHLSY
— RK Vij (@ipsvijrk) July 11, 2022
मैकाले का बेटा और तुगलकी फरमान https://t.co/vrdtOwPzPW
— Sugrive Meena IRS (@MeenasSugrive) July 11, 2022
नीतीश जी
बिहार में शिक्षक का कुर्ता पजामा पहनना कब से अपराध हो गया? बिहार में गमछा रखना जुर्म! ज़िलाधिकारी को शिक्षक से बात करने का तमीज़ नहीं है।
लखीसराय के अपने इस बदतमीज़DM को तत्काल सस्पेंड कीजिए! इनके वेतन पर तत्क्षण रोक लगाने का आदेश जारी कीजिए।
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 11, 2022