News Room Post

Kanpur Violence: हो रहा है पोस्टर का असर, कानपुर दंगे मामले में 12 दंगाई गिरफ्तार, 3 निकले PFI के

विगत दिनों यूपी पुलिस ने दूरभाष नंबर भी जारी किया था। पुलिस ने कहा था कि  अगर आप इन दंगाइयों में से किसी को जानते हैं तो हमें  सूचित कर सकते हैं।ध्यान रहे कि कानपुर का दंगा  बीजेपी की प्रवक्ता द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर की गई  विवादित टिप्पणी के बाद देखने को मिला था । हालांकि, नूपुर को बीजेपी ने आगामी 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था।

नई दिल्ली। यूपी पुलिस की तरफ से कानपुर दंगा मामले में बीते दिनों 40 आरोपियों की तस्वीर सार्वजनिक की गई थी और यह भी कहा गया था कि आगामी दिनों में और भी तस्वीरें साझा की जाएंगी। इन सभी आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटैज के जरिए की जा रही है। इन तस्वीरों के सार्वजनिक होने का असर अब दिख रहा है। आज इसी वजह से 12 और आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ पाए हैं, जिसमें से 3 पीएफआई से जुड़े हुए बताएं जा रहे हैं। अब तक कानपुर दंगे मामले में 50 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दर्जनों संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। बीते दिनों सार्वजनिक हुई तस्वीरों में सभी दंगाई हाथों में हथियार लिए ही नजर आ रहे हैं। इन्हीं तस्वीरों के सहारे ही इनकी धरपकड़ शुरू हो चुकी है।

विगत दिनों यूपी पुलिस ने दूरभाष नंबर भी जारी किया था। पुलिस ने कहा था कि अगर आप इन दंगाइयों में से किसी को जानते हैं तो हमें  सूचित कर सकते हैं। ध्यान रहे कि कानपुर का दंगा बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा एक टीवी डिबेट के दौरान पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादित टिप्पणी के बाद देखने को मिला था । हालांकि, नूपुर को बीजेपी ने आगामी 6 सालों के लिए निलंबित कर दिया था।

लेकिन इसके बावजूद भी ओवैसी उनकी गिऱफ्तारी की मांग कर रहे हैं।  वहीं, नूपुर को उनके विवादित बयान के बाद लगातार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है। जिसके बाद उनकी सरक्षा में इजाफा कर दिया  गया है। बता दें कि नूपुर के बयान को लेकर कई खाड़ी देशों ने भी आपत्ति जताई है। जिसके बाद कथित तौर पर नूपुर के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। अब  इसे लेकर राजनीति भी देखने को मिल रही है।

Exit mobile version