News Room Post

Brain Challenge: इस आदमी में छिपे हैं 3 औरतों के चेहरे, खुद को समझते हैं जीनियस तो दीजिए इस पहेली का जवाब

Optical Illusion.

नई दिल्ली। सोशल मीडिया (Social Media) पर इस वक्त ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) की कई तस्वीरें छाई रहती हैं। ऑप्टिकल इल्यूजन एक तरह की पेंटिंग होती हैं जिन्हें आंखों को धोखा देते वाली तस्वीरें भी कहा जाता है। इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों में कुछ चीजें छिपी होती है जिन्हें आपको ढूंढना होता है। इन तस्वीरों की पहेलियों को सुलझाने में दिमाग की काफी कसरत भी हो जाती है यही वजह है कि लोग इन्हें अपना आईक्यू चेक (IQ Level) करने के लिए सुलझाना पसंद करते हैं। ये ऑप्टिकल इल्यूजन काफी मजेदार भी होते हैं ऐसे में लोग फ्री टाइम में इसपर समय बिताना पसंद करते हैं।

इन ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको छिपी हुई चीज की तलाश करने के लिए फिक्स टाइम दिया होता है जिसके अंदर आपको इसमें छिपी पहेली को सुलझाना होता है। कई बार तो इन्हें ढूंढना इतना कठिन होता है कि आप हार मान लेते हैं और बिना कोशिश किए ही जवाब देखने लगते हैं। अगर आप भी खुद को तेज दिमाग वाला समझते हैं और मानते हैं कि आप आसानी से कोई भी पहेली का जवाब ढूंढ सकते हैं तो आपके लिए हमारे पास एक ऑप्टिकल इल्यूजन है। इस ऑप्टिकल इल्यूजन में आपको एक शख्स नजर आएगा लेकिन आपको इस शख्स के चेहरे में छिपी 3 औरतों के चेहरों को ढूंढना है।

जी हां, आदमी की तस्वीर में 3 महिलाओं के चेहरे छिपे हुए है। आपके पास तस्वीर में इन 3 छिपे हुए चेहरों को ढूंढने के लिए 30 सेकंड है। तो चलिए घड़ी में टाइमर लगाइए और 30 सेकेंड में ढूंढ निकालिए महिलाओं के 3 चेहरों को…क्या हुआ मान ली हार ?…जिन लोगों को तस्वीर में महिलाओं के छिपे हुए 3 चेहरे मिल गए तो सच में इन लोगों का दिमाग तेज है। हालांकि जिन लोगों को अभी तक ये 3 चेहरे नहीं दिखे उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। नीचे दी गई तस्वीर में आप उन तीनों चेहरों को देख सकते हैं।

Exit mobile version