News Room Post

Russia Ukraine War: ‘ऑपरेशन गंगा’ के तहत बचा शख्स का परिवार,अब होने वाले बच्चे का नाम गंगा रखने का किया प्लान

नई दिल्ली। यूक्रेन और रूस की बीच मचा घमासान बढ़ता जा रहा है। दोनों देशों के बीच चल रहे युद्ध की वजह भारत सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहा है। यूक्रेन में इस वक्त बहुत सारे भारतीय फंसे हैं और सरकार ऑपरेशन गंगा के तहत वहां फंसे भारतीयों को निकालने का काम कर रही है। इसी बीच एक दिल खुश कर देने वाली खबर आमने आई है जिसमें यूक्रेन से वापस भारत आए एक शख्स ने अपने होने वाले बच्ची का नाम गंगा रखने का प्लान किया है।शख्स का कहना है कि अगर उन्हें लड़की होती है तो उसका नाम गंगा रखेंगे। क्योंकि गंगा ऑपरेशन के तहत हमारी जान बची है। शख्स ने सरकार की जमकर तारीफ की।

होने वाले बच्चे का नाम रखेंगे गंगा

यूक्रेन से सकुशल वापस आए एक भारतीय ने वरिष्ठ पत्रकार अमन चोपड़ा से बात करते हुए कहा कि वो यूक्रेन से जान बचाकर वापस भारत आए हैं। मेरी पत्नी नौ महीने गर्भवती है। हम कीव में फंसे हुए थे। हमे ऑपरेशन गंगा की वजह से कीव से सुरक्षित भारत आए हैं। हमने सोचा है कि अगर हमारी बेबी गर्ल होती है तो हम उसका नाम गंगा रखेंगे। क्योंकि ऑपरेशन गंगा की वजह से ही हमारी जान बची है। वहीं सरकार और ऑपरेशन गंगा टीम को दिल से शुक्रिया कहते हुए शख्स ने कहा कि मैं तहे दिल से सरकार और ऑपरेशन गंगा टीम को धन्यवाद करता हूं। इस ऑपरेशन के तहत ही हमारी और बाकी लोगों की जान बची है। मैंने अपनी आंखों से देखा है कि कई विदेशी लोग वहां फंसे हैं। भारतीय सरकार की कोशिशों की वजह से ही यूक्रेन से लोगों को बचाया जा सका है।


छात्रों का निकालने का काम जारी

बता दें कि अभी तक ऑपरेशन गंगा के तहत की कई भारतीयों को यूक्रेन से सुरक्षित बाहर निकाला जा सका है। हालांकि कल निकासी के दौरान एक भारतीय छात्र को गोली लगी थी जिसे कीव के ही एक अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इससे पहले नवीन नाम का एक भारतीय छात्र अपनी जान गवां चुका है। इसी बीच सरकार अपनी पूरी कोशिशों के साथ छात्रों को निकालने का काम कर रही है।

Exit mobile version