नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में बीते 48 घंटों में आतंकवाद के खिलाफ बड़ा सुरक्षा अभियान जारी है। शनिवार की शाम से ही बारामुल्ला, श्रीनगर और किश्तवाड़ जिलों के कई इलाकों में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खिलाफ बड़े पैमाने पर ऑपरेशन छेड़ दिया है। इन मुठभेड़ों में सेना के चार जवान घायल हुए हैं, जिनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
किश्तवाड़ मुठभेड़ में 2 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान शहीद
किश्तवाड़ के चास इलाके में एक मुठभेड़ के दौरान भारतीय सेना के 2 पैरा स्पेशल फोर्स के जवान राकेश कुमार शहीद हो गए, जबकि तीन अन्य सैनिक घायल हो गए हैं। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, इस मुठभेड़ में सेना के जवानों ने आतंकियों को घेर लिया था, और ऑपरेशन के दौरान तीन से चार आतंकियों का एक समूह भी देखा गया था। इसी समूह पर शुक्रवार को दो स्थानीय रक्षा गार्ड की हत्या का आरोप है।
Jawan martyred, three other commandos injured in encounter in J&K’s Kishtwar#Kishtwar #JammuAndKashmir #GulistanNews pic.twitter.com/vFG9nGfm5O
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) November 10, 2024
श्रीनगर में जबरवान पहाड़ियों में मुठभेड़
श्रीनगर के निशात इलाके से सटे जबरवान पहाड़ियों में भी सुरक्षा बलों का ऑपरेशन जारी है। सुबह करीब 9 बजे यहां भारी गोलीबारी और विस्फोट हुए, जो 45 मिनट तक चले। सुरक्षा अधिकारियों ने इशबार गांव में कम से कम तीन हथियारबंद आतंकियों को देखे जाने की पुष्टि की है। हालांकि, इस मुठभेड़ में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इलाके में ट्रैकिंग कर रहे दो स्थानीय नागरिकों को पुलिस ने सुरक्षित निकाल लिया है।
सोपोर में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान
बारामुल्ला के सोपोर इलाके के रामपुरा में भी आतंकवादियों की तलाश में सुरक्षा बलों द्वारा सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षाबलों के अनुसार, शनिवार रात को दो आतंकी यहां से भागने में कामयाब रहे थे। अभियान के दौरान अब तक एक अज्ञात आतंकवादी को मार गिराया गया है और भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।
#LIVE: Jawan killed, three other commandos injured in encounter in J&K’s Kishtwar
Watch this and other new stories | #ITLivestream https://t.co/NN6Y1GZOLo
— IndiaToday (@IndiaToday) November 10, 2024
उत्तरी कश्मीर में 3 दिनों में तीसरी मुठभेड़
उत्तरी कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। इससे पहले शुक्रवार को बांदीपोरा में एक मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया था, जबकि सोपोर के सागीपोरा इलाके में दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया गया था। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि घाटी में बढ़ती गतिविधियों के चलते आतंकियों के खिलाफ यह अभियान और तेज किया जाएगा।