News Room Post

First Monkeypox in India: केरल के तिरुवंतपुरम में मिला पहला ‘मंकीपॉक्स’ का केस, UAE से लौटा था शख्स

mankifox

नई दिल्ली। कोरोना के केस अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रहे है वहीं, अब दूसरी तरफ देश में एक नए वायरस ने दस्तक दे दी है। दरअसल, संयुक्त राष्ट्र अमीरात से लौटे एक व्यक्ति की मंकीपॉक्स नाम के वायरस की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इस हिसाब से देश में पहले मंकीपॉक्स के केस की पुष्टि भी हो चुकी है। यह मामला केरल की राजधानी तिरुवंतपुरम का है। जैसे ही मरीज तिरुवंतपुरम पहुंचा तो वो स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद पाया गया कि इस शक्स में मंकीपॉक्स के लक्षण मिले थे। इन सब के बाद मरीज के नमुनों को इकट्ठा कर राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान पुणे भेजा गया था। बाद में स्पष्ट हो गया कि शख्स मंकीपॉक्स पॉजिटिव है।

अब केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि “एक मंकीपॉक्स पॉजिटिव केस मिला है। यह मरीज यूएई से लौटा है। जो कि 12 जुलाई को केरल आया था। वह त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट पर पहुंचे और डब्ल्यूएचओ- आईसीएमआर की ओर से जारी दिशा निर्देश के अनुसार सभी कदम उठाए गए हैं।”

इसके आगे स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि “केरल स्वास्थ्य विभाग ने इसको लेकर गाइडलाइन जाही की है। मरीज की हालत स्थिर है और उसके सभी अंग नॉर्मल हैं। प्राथमिक संपर्कों की पहचान कर ली गई है और उसके माता पिता, टैक्सी चालक, ऑटो चालक और उसी उड़ान के 11 यात्री जो बगल की सीटों पर थे। उन्होंने कहा कि इसमें घबराने की कोई बात नहीं हैं। सभी कदम उठाए जा रहे हैं और मरीज स्थिर हैं।”

Exit mobile version