News Room Post

Guwahati Railway Station: इस राज्य में खुला पहला ‘किन्नर टी स्टॉल’, खुद रेल मंत्री ने फोटो की साझा

नई दिल्ली। अक्सर आप सब रेल का सफर करते रहते हैं। रेलवे सफर के दौरान कई बार ट्रेनों में किन्नर भी नजर आते हैं। जो कि सभी यात्रियों से पैसे मांगते हैं। कई मर्तबा ऐसा भी होता है कि लोगों द्वारा पैसा नहींं दिए जाने पर किन्नर उनके साथ गलत व्यवहार करते हैं। इतना ही नहीं पैसे नहीं देने पर तो कई यात्रियों के साथ बात हाथापाई तक आ जाती है। इसलिए हमेशा कई लोग किन्नरों से कन्नी काटते हैं। उनके प्रति लोगों का दृष्टिकोण हमेशा नेगेटिव रहा है। लेकिन इन सबके बीच असम से एक अच्छी खबर सामने आई है। जिसको पढ़कर आपका भी किन्नर के लिए नजरिए शायद बदलने का काम करेगा।

 रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव साझा की तस्वीर-

दरअसल असम के गुवाहाटी स्टेशन पर किन्नर के लिए पहली दुकान खुली है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने ट्विटर हैंडल के माध्यम से दी है। रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे प्लेटफ़ॉर्म की फोटो शेयर की है। जिसमें किन्नर टी स्टॉल लगाते हुए दिखाई दे रही है। उन्होंने लिखा, रेलवे प्लेटफॉर्म पर भारत का पहला “ट्रांस टी स्टॉल।”

लोगों के रिएक्शन-

इसके साथ ही ये बता दें कि इंडिया में रेलवे प्लेटफार्म पर शुरू किया जाने वाला पहला किन्नर टी स्टॉल है। वहीं पहला किन्नर टी स्टॉल खोले जाने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स खुशी जाहिर कर रहे हैं। यूजर्स रेलमंत्री के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शावमाव मुखर्जी नाम के यूजर्स ने लिखा, लोगों को पैसे देने के लिए मजबूर करने से कहीं बेहतर है।

Exit mobile version