News Room Post

UK Omicron Death Cases: ओमिक्रोन से हुई पहले मरीज की मौत, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने खुद की पुष्टि

boris Johson

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए वैरियंट ओमिक्रोन से पूरी दुनिया में हडकंप मचा हुआ है। नए वैरियंट यंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक परेशान करने वाली और आगाह करने वाली खबर ब्रिटेन से सामने आई है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा है कि ब्रिटेन में ओमिक्रोन वैरियंट से पीड़ित से मरीज की मौत हो गई है। इसी के साथ बोरिस जॉनसन ने कहा है कि यह नया स्ट्रेन बड़ी तादात में लोगों को अस्पताल पहुंचा रहा है।

बोरिस जॉनसन ने लोगों को आगाह करते हुए कहा है कि 30 साल से अधिक उम्र के लोग कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूर लगवाएं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी कहा है कि लोग ओमीक्रोन के खतरे को हल्का न समझे। एक क्लिनिक पर पहुंचे पीएम जॉनसन ने कहा कि दुख की बात है कि ओमीक्रोन से अस्पताल में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है। ब्रिटेन में एक मरीज की ओमिक्रोन से हुई मौत की पुष्टि करते हुए उन्होंने कहा कि ब्रिटेन में एक मरीज की ओमाीक्रोन से मृत्यु की पुष्टि हुई है।

बोरिस जॉनसन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अगर हम सोच रहे हैं कि यह उतना खतरनाक नहीं है, तो मुझे लगता है कि हमें यह विचार त्याग देना चाहिए और तेजी से फैलने वाले इस वायरस की गति को देखना चाहिए। यह काफी तेजी से लोगों के बीच फैल रहा है और इसके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है कि हम सभी बूस्टर डोज़ लें।’

जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस का नया वैरियंट ब्रिटेन में तेजी से फ़ैल रहा है। वहां अब सावधानी बरतते हुए ऑफिस को वर्क फ्रॉम होम में शिफ्ट किया जा रहा है. इतना ही नहीं, सावर्जनिक या भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने वालों के लिए वैक्सीन पासपोर्ट अनिवार्य कर दिया गया है।

Exit mobile version