News Room Post

Azab Gazab News: ससुराल से मिले कपड़े न पहनने पर दूल्हे की हुई पिटाई, जानिए आखिर क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली।  वैसे तो आपने बहुत सी ऐसी शादी देखी होगी, जहां लड़की वालों ने दहेज को लेकर लड़के वालो से झगड़ किया और बाद में उनके खिलाफ केस भी दर्ज कराई। लेकिन ये मामला कुछ अलग है। दरअसल, बिहार के नालंदा में शादी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। जहां लड़के पक्ष वालों ने दामाद का स्वागत कुछ अलग तरीके से किया है। शादी समारोह के दौरान लड़के को ससुरालियों की ओर से कपड़ा मिला था जिसे दूल्हे ने नहीं पहना। कपड़ा न पहनने पर ससुराल के लोगों ने अपने होने वाले दामाद के साथ खूब मारपीट की। घटना जिले के बिहार थाना क्षेत्र बाबा मणिराम अखाड़ा की है। जहां शादी के दौरान दहेज में तिलक का कपड़ा नहीं पहनने पर दूल्हे और उसके परिवार वालों को भारी पड़ गया।

तिलक में मिले कपड़े को न पहनने पर दूल्हे की हुई पिटाई

दरअसल, दूल्हे सूरज कुमार की शादी मणिराम अखाड़ा पर हो रही थी। बारात दीपनगर से मणिराम अखाड़ा पहुंची थी। विवाह की सारी रस्में चल रही थी इसी रीति रिवाजों के बीच लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे को दहेज के कपड़े पहनने को कहा। लेकिन जब लड़के ने कपड़ा पहनने से इंकार कर दिया तो लड़की पक्ष के लोगों ने दूल्हे के साथ झगड़ा करना शुरु कर दिया। इस झगड़े ने देखते ही देखते मारपीट का रुप ले लिया और बात आगे बढ़ गई।

मां और भाई को भी जमकर पीटा

इस मामले के दौरान दूल्हे की मां और उसके परिवार बीच बचाव में आए तो उनके साथ भी मारपीट शुरु कर दी। झगड़े में न सिर्फ दूल्हा बल्कि उसकी मां, दूल्हे के भाई समेत चार लोग जख्मी भी हो गए। इस तरह से दूल्हा शादी करने गया था, लेकिन शादी से पहले इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल पहुंच गया। इस मामले की वजह से शादी घंटों तक रुकी रही और गांव वालो के काफी समझाने और बातचीत के बाद शादी सम्पन्न हुई।

Exit mobile version