News Room Post

Lucknow: लुलु मॉल के एस्केलेटर में फंसा मासूम का हाथ, मची चीख-पुकार, यहां देखें Video

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खुला लुलु मॉल इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। बता दें, रविवार को ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का शुभारंभ किया था। दो दिन बाद ही यानी बुधवार को इस मॉल में बड़ा हादसा टल गया। दरअसल, बुधवार को मॉल के एस्केलेटर में उतरते वक्त एक मासूम का हाथ फंस गया। फिर क्या बच्चे का हाथ फंसके ही वहां चीख-पुकार मच गई। इस दौरान बच्चे का हाथ ज़ख्मी हो गया। बाद में एस्केलेटर से हाथ बाहर निकलने के बाद मौके पर ही बच्चे के हाथ में लगे जख्म की ड्रेसिंग की गई और बाद में उसे भेज दिया गया।

दुबई की कंपनी लुलु ने करवाया है मॉल का निर्माण

बीते रविवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मॉल का शुभारंभ किया था। ये उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मॉल है। जो सोमवार से ही लोगों के लिए खुला। इस मॉल का दुबई की कंपनी लुलु ने निर्माण करवाया है। इस मॉल को सुशांत गोल्फ सिटी में शहीद पथ पर करीब 22 लाख वर्गफीट में बनाया गया है। किया गया है। इसके मुख्य आकर्षण की बात करें तो यहां बना प्रदेश का सबसे बड़ा हाइपर मार्केट और गेमिंग जोन मुख्य आकर्षण है। इसके साथ ही शादियों की खरीदारी वेडिंग एरीना और मनोरंजन के लिए 11 स्क्रीन का सुपरप्लेक्स भी यहां निमार्ण कर तैयार किए गए हैं।

यहां देखें वीडियो…

Exit mobile version