News Room Post

Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन से बढ़ा दबाव, अब इस दिन दे सकते हैं बृजभूषण शरण सिंह इस्तीफा

नई दिल्ली। कुश्ती महासंघ के प्रमुख बृजभूषण सिंह आगामी 22 जनवरी को इस्तीफा दे सकते हैं। खेल मंत्रालय की प्रदर्शनकारी पहलवानों के साथ बैठक संपन्न होने के बाद यह खबर आई है। प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण से इस्तीफे की मांग के साथ ही उचित कार्रवाई की भी मांग की है। उधर, आरोपी बृजभूषण सिंह का कहना है कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोपी निराधार हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोपी पूरी तरह से बेबुनियादी हैं। अगर इनमें सत्यता मिलती है, तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। उधर, पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक बृजभूषण सिंह का इस्तीफा नहीं हो जाता है, तब तक यह प्रदर्शन जारी रहेगा।

बता दें कि प्रदर्शनकारी पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं, उन पर पुरुष पहलवानों के साथ बदसलूकी का भी आरोप लगा है। आरोप है कि वे पुरुष पहलवानों को उनका करियर खत्म करने की भी धमकी तक देते हैं। पहलवानों को बैन करने की भी धमकी देते हैं।

उधर, पहलवानों का कहना है कि हमने बहुत हिम्मत की है, इस विसंगति के खिलाफ आवाज उठाने की। हम चाहते हैं कि इस मामले को संज्ञान में लेने के बाद उचित कार्रवाई की जाए। ध्यान रहे, इससे पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्य़क्ष स्वाति मालीवाल भी प्रदर्शनकारी पहलवानों से मिलकर आई थी और उनका हौसला भी बढ़ाया था। इसके साथ ही उन्होंने मामले को संज्ञान में लेने के बाद खेल मंत्रालय और दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है। वहीं, प्रदर्शनकारी पहलवानों ने इस प्रदर्शन को राजनीति से दूर रखा है।  इसकी बानगी हमें तब देखने को मिली, जब वे प्रदर्शन में शामिल होने पहुंची थी, लेकिन उन्हें प्रदर्शनकारी पहलवानों ने उल्टे  पांव लौटा दिया। पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह सरकार और पहलवानों के बीच का मामला है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version