News Room Post

UP: गोलगप्पा क्यों खाया? कक्षा 2 के बच्चे पर हेडमास्टर का फूटा गुस्सा, छत से उल्टा लटकाया

mirzapur

नई दिल्ली। क्या गोलगप्पाे खाना गलत है, क्या गोलगप्पा, खाने पर छत से उल्टान लटकाया जाना सही है…ये सवाल इसलिए क्योंकि मिर्जापुर के एक निजी स्कूल में दूसरी कक्षा के छात्र को प्रधानाध्यापक ने केवल इसलिए छत से उल्टान लटका दिया क्योंकि वो बच्चे के गोलगप्पा खाने से नाराज था। वहीं जब इस मामले का वीडियो सामने आया तो हड़कंप मच गया। इस मामले की जांच के लिए बीएसए ने एबीएसए को निर्देश दिए हैं। देर रात बच्चे के पिता की दी गई तहरीर पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


बताया जा रहा है अहरौरा के बूढ़ादेई निवासी रंजीत यादव का बेटा सोनू यादव, सद्भावना प्राइवेट स्कूल में दूसरी कक्षा में पढ़ता है। गुरुवार को दोपहर में स्कूल से बाहर निकलकर सोनू गोलगप्पा खाने चला गया था। जब इसकी जानकारी स्कूल के संचालक एवं प्रधानाध्यापक मनोज को लगी तो उन्होंने सोनू को अपने पास बुलाया और दूसरी मंजिल पर लेकर गए। कहा जा रहा है इसके बाद प्रधानाध्यापक ने दूसरी मंजिल के बारजे से सोनू के पैर पकड़ कर उल्टा लटका दिया। इस दौरान वहां मौजूद किसी शख्स ने घटना का वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। वहीं जब वीडियो लोगों की नजरों में आया तो आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।


वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बीएसए गौतम प्रसाद ने एबीएसए जमालपुर को इस पूरी घटना की जांच करने और बच्चे का बयान लेकर स्कूल के प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बच्चे (सोनू) के पिता ने प्रधानाध्यापक के खिलाफ पुलिस को देर शाम तहरीर दी। सोनू के पिता रंजीत ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पहले भी स्कूल में सोनू की बेवजह पिटाई की गई थी। इस आरोप के आधार पर पुलिस ने आरोपी प्रधानाध्यापक के खिलाफ धारा 352, 506 भा.द.वि 75 जेजे एक्ट 2015 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Exit mobile version