News Room Post

Hijab Row: अभी हिजाब विवाद खत्म भी नही हुआ कि क्लास में नमाज पढ़ने का वीडियो आया सामने, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। हिजाब को लेकर उपजे वर्तमान परिदृश्य को देखकर लग रहा है कि यह विवाद अभी लंबा चलेगा। कोर्ट में मसला विचाराधीन है। इसे लेकर समाज के विभिन्न तबके के लोग अपनी राय जाहिर कर रहे हैं। मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहना अपना संवैधानिक अधिकार बता रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ स्कूल जैसे शिक्षण संस्थानों में यूनिफॉर्म पहनने की पैरोकारी की जा रही है, लेकिन अभी तक इस पूरे मसले को लेकर उचित समाधान नहीं निकल पाया है। बहरहाल, पूरा मसला कोर्ट में विचाराधीन है तो आगे इस पर क्या कुछ फैसला लिया जाता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन उससे पहले अभी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर लोग जमकर अपना रोष व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, इस वीडियो में कुछ स्कूली छात्र क्लासरूम में नमाज अता करते हुए नजर आ रहे हैं।

अब इसे लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है कि आखिर कोई कैसे क्लारूम को अपनी मजहबी नीतियों के पालन का मंच बना सकता है। क्लारूम तो शिक्षा ग्रहण करने का स्थान होता है। कुल मिलाकर इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह वीडियो दक्षिण कन्नड का बताया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो यह पूरा वाकया विगत 4 फरवरी को घटित हुआ था। वहीं, यह मामला शिक्षा विभाग के संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों ने स्कूल का दौरा किया और प्रशासन को सख्त हिदायत दी गई कि किसी भी छात्र को स्कूल या क्लारूम में अपनी धार्मिक गतिविधियों को अंजाम देने की इजाजत नहीं है। धार्मिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए धार्मिक स्थल हैं न कोई शिक्षण संस्थान। खैर, इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस का सिलसिला जारी है। अब आगे क्या कुछ होता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

गौर करने वाली बात यह है कि यह सब कुछ हिजाब विवाद के बाद शुरू हुआ है। हिबाज विवाद के बाद से लगातार सांप्रदायिक माहौल को बिगाडने जैसे तत्वों के पल्लवित होने के मामले के सामने आ रहे हैं। हिजाब विवाद के बाद सोशल मीडिया पर इस तरह के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। वहीं, समाज के प्रबद्ध लोग इस मसले को शांतिपूर्ण ढंग से सुलझाने की वकालत कर रहे हैं।

Exit mobile version