News Room Post

कानपुर के इन ठेले-खोमचे वालों की कमाई इतनी कि हैरत में पड़ गए इनकम टैक्स के अफसर

कानपुर। आम तौर पर ठेला और खोमचा लगाने वालों को देखकर आपको लगता होगा कि इनकी कमाई कम होती है। घर भी शायद मुश्किल से चलता हो, लेकिन कानपुर के तमाम ठेले और खोमचे वालों की हकीकत जानकर आप ठीक उसी तरह हैरत में पड़ जाएंगे, जिस तरह इनकम टैक्स के अफसर पड़ गए।

इनकम टैक्स विभाग के सूत्रों के मुताबिक कानपुर में एक-दो नहीं 256 ठेले और खोमचे वाले करोड़पति हैं। लंबे समय से इनकम टैक्स अफसरों ने इनपर खुफिया नजरें टिका रखी थीं। इतनी कमाई के बावजूद ये एक पैसा इनकम टैक्स या जीएसटी के लिए नहीं दे रहे हैं। इन सभी को नोटिस भेजने की तैयारी की जा रही है।

इनकम टैक्स के सूत्रों के मुताबिक गली-मोहल्लों की दुकानों की नजरदारी और अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी के सहारे इन ठेले-खोमचे वाले करोड़पति लोगों की पहचान की गई। हालांकि, इन लोगों ने इनकम टैक्स की नजरों से बचने के लिए अपनी कमाई को छिपाने की भरसक कोशिश की। इसके लिए इन सभी ने सहकारी बैंकों और स्मॉल फाइनेंस कंपनियों में खाते खुलवाए। इसके अलावा भाई, भाभी, मामा, चाचा और बहन के नाम निवेश किया, लेकिन गलती ये की कि सभी जगह अपना भी पैन कार्ड लगा दिया। इसी पैन कार्ड के जरिए इनकी कमाई का कच्चा चिट्ठा सामने आया है।

ठेले और खोमचे वालों की इस कहानी के अलावा कबाड़ी का काम करने वाले भी इनकम टैक्स की जद में आए हैं। इनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार शहर के कई कबाड़ियों के पास तीन-तीन कारें हैं। इनकी इनकम की भी जांच की जा रही है।

Exit mobile version