News Room Post

Faridabad Murder Case: मुख्य आरोपी तौसिफ ने पुलिस के सामने किए बड़े खुलासे, 2 महीने पहले रची थी हत्या की साजिश

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद मर्डर केस (Faridabad Murder Case) का मुख्य आरोपी तौसिफ (Tauseef) ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे किए है। जिसमें उसने बताया कि उसने 2 महीने पहले निकिता की हत्या की साजिश रची थी।

Haryana love angle murder

नई दिल्ली। बल्लभगढ़ थाना शहर इलाके के मिल्क प्लांट रोड स्थित अग्रवाल कॉलेज के सामने सोमवार 26 अक्टूबर शाम चार बजे बीकॉम अंतिम वर्ष की एक छात्रा का कार सवार दो युवकों ने अपहरण का प्रयास किया था, जिसमें नाकाम रहने पर एक युवक ने छात्रा को गोली मार दी। आरोपी युवक का नाम तौसीफ है। बताया जा रहा है आरोपी और पीड़िता 12 क्लास तक एक साथ पढ़ते थे। इस मामले में परिवार वालों का कहना है कि यह पूरी घटना लव जिहाद से प्रेरित है। यह घटना तब हुई जब लड़की परीक्षा देकर कॉलेज से बाहर निकली।

इस मामले में आरोपी तौसीफ की गिरफ्तारी पहले ही की जा चुकी थी। वहीं पुलिस ने दूसरे आरोपी रेहान को भी हरियाणा के नूह से गिरफ्तार कर लिया था। आपको बता दें कि इस हत्या के तीसरे आरोपी अजरू को भी फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अजरू को लेकर फरीदाबाद पुलिस का कहना है कि अजरू ने ही मुख्य आरोपी तौसीफ को देसी पिस्टल मुहैया कराया था और उसे नूंह जिले से गिरफ्तार किया गया है।

अब तौसिफ ने पुलिस के सामने किए कई खुलासे किए है। जिसमें उसने बताया कि उसने 2 महीने पहले निकिता की हत्या की साजिश रची थी। करीब दो माह पहले आरोपी ने निकिता तोमर हत्याकांड की साजिश रच डाली थी। आरोपी तौसिफ ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया है कि निकिता ने उससे शादी करने से साफ इंकार कर दिया था। इसी वजह से उसने फैसला किया था कि यदि वह मेरी नहीं हो सकती तो मैं उसे किसी और की नहीं होने दूंगा।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपी तौसिफ ने पुलिस द्वारा की गई गहन पूछताछ में बताया है कि वह सन 2018 में निकिता को शादी की नीयत अपहरण कर ले गया था। उस वक्त भी निकिता ने उससे शादी नहीं की थी। परिजनों द्वारा मामला दर्ज करवाए जाने की वजह से वह उससे शादी नहीं कर पाया था। बाद में आरोपी के परिजनों द्वारा माफी मांगने पर यह मामला खत्म हो गया था।

इसके बावजूद आरोपी उससे शादी करना चाहता था। वह उसे काफी प्रयास के बाद भी भूल नहीं पा रहा था। उसे लग रहा था कि निकिता किसी और से शादी करेगी। यह सोचकर वह परेशान हो गया था।

Exit mobile version