News Room Post

Delhi Girl Child’s Viral Video: छोटी बच्ची को मां ने हाथ-पैर बांधकर तेज धूप में छत पर छोड़ा, अब खानी पड़ सकती है जेल की हवा

Khajuri Khas

नई दिल्ली। मां को ममता की मूरत कहा जाता है क्योंकि वो मां ही है जो कि पूरी जिंदगी अपने बच्चों के पीछे जान न्योछावर कर देती है। अपने बच्चे के खाने-नहाने से लेकर हर जरूरत को एक मां पूरी करती है। मां अपनी इच्छाओं को मारकर अपने बच्चे की जरूरत को पूरा करना अपना पहला काम मानती है लेकिन जब यही मां रक्षक की जगह भक्षक बन जाए तो आपको कैसा लगेगा। जी हां, राजधानी दिल्ली के खजूरी खास (Khajuri Khas) से एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे सुनने के बाद आप भी गुस्से से लाल हो जाएंगे।

जून का महीना चल रहा है, तापमान इतना गर्म है कि एक मिनट भी धूप में रखा नहीं रहा जा रहा। सोचिए अगर आपको कोई इस भीषण गर्मी में छत पर हाथ-पैर बांधकर छोड़ दे तो क्या होगा। सीधी सी बात है आप परेशान हो जाएंगे और तेज धूप से आपको चक्कर आने लगेंगे और आप बिलबिला उठेंगे लेकिन सोचिए अगर किसी 6 साल की बच्ची के साथ ये किया जाए तो कैसा लगेगा…सुनकर ही डर लगता है लेकिन राजधानी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में 6 साल के बच्ची के साथ ये हरकत किसी और ने नहीं बल्कि उसकी अपनी मां ने कि है। जब इस बच्ची का वीडियो सामने आया तो पुलिस हरकत में आई और बच्ची पर ज्यादती करने वाली इस फैमिली से संपर्क किया। कहा जा रहा है कि पुलिस जल्द ही इस फैमिली पर कार्रवाई करेगी।

इस वजह से बच्ची को दी दिल दहला देने वाली सजा

बच्ची के साथ मां ने इस खौफनाक काम को इसलिए अंजाम दिया क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था। फिर क्या बच्ची की इस गलती के लिए मां हैवान बन गई और छह साल की बच्ची के हाथ-पैर बांध तेज धूप में छत पर छोड़ दिया। तेज धूप में रहने के कारण बच्ची रोती-चिल्लाती और छटपटाती रही, लेकिन मां का पत्थर दिल नहीं पिघला। बच्ची को रोता-बिलखता देख किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जैसे ही मामले की खबर पुलिस को लगी तो पुलिस भी एक्शन में आई।

घटना से गुस्से में लोग

बताया जा रहा है ये घटना 2 जून की है। वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस ने बच्ची के माता-पिता से मामले पर बात की है। दिल्ली पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची ने होमवर्क नहीं किया था इसी कारण उसने सजा देने के लिए बच्ची को कुछ मिनट के लिए छत पर छोड़ दिया था। पुलिस ने ये भी बताया है कि बच्ची स्वस्थ है। जल्द ही इस मामले में माता-पिता के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वीडियो सामने आने के बाद से ही घटना में लोग गुस्से में है और महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। खैर अब देखना होगा कि क्या आरोपी मां के खिलाफ पुलिस क्या कुछ कदम उठाती है।

Exit mobile version