News Room Post

Udaipur Murder Case: उदयपुर में हुई हत्या और ‘द कश्मीर फाइल्स’ में दिखाई गई घटना एक जैसी, दूसरे समुदाय का पड़ोसी बना कत्ल की वजह

नई दिल्ली। आपमें से ज्यादातर लोगों ने फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ देखी होगी। उस फिल्म में दिखाया गया था कि जब आतंकवादी एक कश्मीरी पंडित की हत्या करने उसके घर पहुंचते हैं, तो पड़ोस में रहने वाला एक दूसरे समुदाय का शख्स उन्हें इशारे से बताता है कि कश्मीरी पंडित चावल के ड्रम में छिपा हुआ है। उसके बाद आतंकवादी उस ड्रम पर गोलियां बरसाते हैं और कश्मीरी पंडित की हत्या कर देते हैं। कुछ कुछ ऐसा ही राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के मामले में भी हुआ है। कन्हैयालाल ने पुलिस में दी तहरीर में अपने मुस्लिम पड़ोसी का नाम लिखा था और शिकायत की थी कि उसकी वजह से उनकी जान खतरे में है। कन्हैयालाल ने बाकायदा पुलिस से ये भी कहा था कि नाजिम नाम का पड़ोसी और अन्य लोग उनकी जान लेने के लिए साजिश रच रहे हैं। उन्होंने लिखा था कि नाजिम ने अपने समुदाय के वाट्सएप ग्रुप्स में उनकी फोटो वायरल की है। जिसके बाद लोगों से कहा जा रहा है कि जहां भी कन्हैयालाल दिखें, उनकी हत्या कर दी जाए।

खास बात ये कि जब डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने ‘द कश्मीर फाइल्स’ बनाई थी और उसमें ऐसे दृश्य दिखाए थे, तो लोग उनको निशाना बनाने लगे थे। अब सवाल ये उठ रहा है कि उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पहले तो कोई फिल्म बनी नहीं, लेकिन यहां भी दूसरे धर्म के पड़ोसी ने वैसा ही क्यों किया, जैसा कश्मीर फाइल्स में दिखाया गया था।

सोशल मीडिया पर उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या और द कश्मीर फाइल्स में दिखाई गई हत्या को लेकर चर्चा हो रही है। लोग लिख रहे हैं कि अब कौन सी फिल्म आई कि उदयपुर का कांड हो गया। बता दें कि द कश्मीर फाइल्स आने के बाद जब जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने कई आम लोगों की जान एक के बाद एक ली थी, तो तमाम नेताओं और लिबरल्स ने आरोप लगाया था कि ये घटनाएं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म की वजह से हो रही हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तो फिल्म में दिखाई गई घटनाओं को झूठा तक कह दिया था।

Exit mobile version