News Room Post

Chandigarh: कान्वेंट स्कूल में 250 साल पुराना पेड़ हुआ धराशायी, चपेट में आए कई बच्चे

नई दिल्ली। पंजाब-हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से एक दुखद खबर सामने आई है। खबर है कि चंडीगढ़ स्थित कार्मल कान्वेंट स्कूल में 250 साल पुराना विशालकाय पेड़ सुबह एकाएक गिर पड़ा। जिसकी चपेट में कई बच्चे आ गए। फिलहाल, घायल बच्चे अस्पताल में उपचाराधीन हैं। बताया जा रहा है कि विशालकाय पेड़ की चपेट में आने से 13 बच्चे घायल हो गए हैं। सभी घायलों को जीएमएसएच-16 अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस वक्त यह विशालकाय पेड़ स्कूल में धराशायी हुआ था, उस वक्त बच्चों के लंच का समय था। कोई खेल रहा था, तो कोई खाना खा रहा था, लेकिन तभी धड़ाम से किसी भारी भरकम चीज के गिरने की खबर सामने आई ,तो पता लगा कि स्कूल में स्थित सैकड़ों वर्ष पुराना विशालकाय दरख्त धराशायी हो चुका है।

खैर, मसला अगर पेड़ के गिरने तक का रहता, तो कोई बात नहीं, लेकिन अफसोस इस विशालकाय पेड़ की चपेट में करीब 13 बच्चों के आने की खबर है। सभी नजदीकी अस्पताल में उपचाराधीन हैं। उधर, जैसे ही बच्चों के माता-पिता को इस हादसे के बारे में पता लगा, तो वो रोषयुक्त होकर स्कूल पहुंचे और प्रबंधक पर कोताही बरतने का आरोप लगाने लगे। बच्चों के पेरेंट्स का कहना था कि इतना विशालकाय पेड़ स्कूल में स्थित था, जिसके कभी भी गिरने की आशंका थी, लेकिन स्कूल प्रबंधक की तरफ से इस पर ध्यान देने की जरूरत नहीं समझी गई।

यह दुखद है। अब देखना होगा कि आगे चलकर स्कूल प्रबंधक इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई करती है। आपको बता दें कि ग्रीष्मकालीन अवकाश के उपरांत विगत 1 जुलाई को स्कूल खुले हैं। उधर, स्कूल खुलने के बाद बच्चों की भारी आमद दर्ज की जा रही है, लेकिन इस बीच इस दर्दनाक हादसे की खबर ने सभी को सकते में डाल दिया है।

Exit mobile version