News Room Post

भारत में ‘वैष्णव जन’ गाकर हिट हुए इस पाक सिंगर का असली चेहरा आया सामने, नफरती गीत में दी आवाज

नई दिल्ली। पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने पाकिस्तानी सेना द्वारा तैयार किये गए नफरती गीत को अपनी आवाज दी है। शफकत ने महात्मा गांधी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ गाकर सुर्खियां बटोरी थी। अब वो आतंकवादियों का महिमामंडन करते नजर आ रहे हैं।

पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने की वर्षगांठ के मौके पर नफरत फैलाने के लिए एक वीडियो तैयार किया है। पाकिस्तानी सेना की प्रोपेगेंडा विंग ISPR ने रविवार को अली द्वारा प्रस्तुत गीत ‘लीव माय वैली’ जारी किया। घटिया ढंग से फिल्माए और संपादित किये गए इस वीडियो को YouTube पर अपलोड किया गया है, साथ ही इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) ने अपने ट्विटर हैंडल पर भी इसे शेयर किए हैं। जिसे शफकत अमानत अली ने अपनी आवाज दी है।

आप भी देखिये ये वीडियो-

ISPR ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि कश्मीर के बहादुर लोगों और स्वतंत्रता के लिए उनके अथक संघर्ष को श्रद्धांजलि। वीडियो में कश्मीर में पत्थरबाजी करते युवा, सुरक्षा बलों के साथ उनकी झड़प के साथ ही आजादी का आह्वान करते आतंकियों को दिखाया गया है। इतना ही नहीं, वीडियो में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के अंतिम संस्कार के दृश्य भी हैं, जो 2016 में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया था।

शफकत ने ‘वैष्णव जन तो’ में अपनी आवाज दी

अब गौर करने वाली बात यह है कि 2018 में ‘वैष्णव जन तो’ से सुर्खियां बटोरने वाली पाकिस्तानी गायक शफकत अमानत अली ने इस वीडियो को अपनी आवाज दी है।

यहां देखें ये वीडियो

इसका यही मतलब निकलता है कि अली भी पाकिस्तानी सेना और हुकूमत की भारत के खिलाफ साजिश का हिस्सा बनना चाहते हैं। ऐसा तब है जब वो एक दशक से अधिक समय तक भारतीय फिल्म उद्योग से जुड़े रहे हैं। उन्होंने भारतीय मनोरंजन इंडस्ट्री में कई गानों में अपनी आवाज दी है। इतना ही नहीं उन्हें कई पुरस्कारों से नवाजा गया, जिसमें फिल्मफेयर अवार्ड भी शामिल है।

Exit mobile version