नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के छतरपुर में में हाल ही में हुए पथराव की वजह से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। इस घटना का एक्सक्लूसिव फुटेज सामने आई है, जिसमें घटना की पूरी वजह दिखाई दे रही है। विवाद की शुरुआत तब हुई जब हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी बिना अनुमति के महाराष्ट्र में हुई घटना की रिपोर्ट मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में दर्ज कराने के लिए थाने पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, जिसमें शहर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह, एसडीएम अखिल राठौर और थाना प्रभारी अरविंद कुजूर शामिल थे।
#छतरपुर में मौलाना ने भड़काई आग
मौलाना का भड़काऊ वीडियो आया सामने
नफरत की आग उगल रहा मौलाना
गिरफ्तारी के बाद कबूली अपनी गलती#Chhattarpur pic.twitter.com/6DWpLzxANE— News18 Chhattisgarh (@News18CG) August 24, 2024
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि थाना प्रभारी अरविंद कुजूर थाने के अंदर हाजी शहजाद अली के बड़े भाई पार्षद आजाद और मौलाना इरफान चिश्ती को समझा रहे हैं। उन्हें बताया गया कि चूंकि मामला महाराष्ट्र का है, इसलिए FIR वहीं जाकर दर्ज करानी होगी। इसके बाद, प्रदर्शनकारी उत्तेजित हो गए और पुलिसकर्मियों ने उन्हें थाने से बाहर निकाला। वायरल वीडियो में मौलाना इरफान चिश्ती को यह कहते हुए देखा गया कि “आप हमें फांसी चढ़ा दो” और फिर उन्होंने कहा, “अब मैं बोलूंगा नहीं।” मौलाना के भड़काऊ बयान ने भीड़ को और उत्तेजित कर दिया, जिसके बाद उन्होंने सुनियोजित तरीके से पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।
यहां देखिए वायरल वीडियो
Viral Video: Chhatarpur में मौलाना के एक वायरल वीडियो ने मचाया हड़कंप,बोला, ज्यादा से ज्यादा.. ? | MP Tak#Chhatarpur #BulldozerAction #ViralVideo pic.twitter.com/aR89uyKb5W
— MP Tak (@MPTakOfficial) August 25, 2024
मौलाना इरफान चिश्ती को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और वह वर्तमान में दो दिन की पुलिस रिमांड पर हैं। 21 अगस्त को, छतरपुर जिले में हुई इस हिंसा के दौरान विशेष समाज के लोगों ने कोतवाली का घेराव किया और जमकर हंगामा मचाया। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा दी है।