नई दिल्ली। पिछले साल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका से लाएगा चीतों को छोड़ा था। इन्हीं सीटों में से कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता की मौत हो गई है। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मादा चीता साशा की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, साशा को किडनी से संबंधित कोई बीमारी थी। इससे पहले जब साशा की गंभीर बीमारी का पता चला था तब मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम ने एक इमरजेंसी मेडिकल रेस्पॉन्स की टीम को श्योपुर स्थित कूनो में भेजा था।
Kuno National Park : अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता साशा की मौत, किडनी खराब होना बताया जा रहा वजह
Kuno National Park : उसके बाद उसकी देखरेख और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही थी। वही नामीबिया के डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग करने में जुटी थी। कुछ समय पहले माता चीता का स्वास्थ्य काफी ठीक हो गया था और वह शिकार करने लगी थी लेकिन अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। पर आखिरकार साशा ने दम तोड़ दिया।
