News Room Post

Kuno National Park : अफ्रीका से कूनो नेशनल पार्क लाई गई मादा चीता साशा की मौत, किडनी खराब होना बताया जा रहा वजह

Kuno National Park : उसके बाद उसकी देखरेख और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही थी। वही नामीबिया के डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग करने में जुटी थी। कुछ समय पहले माता चीता का स्वास्थ्य काफी ठीक हो गया था और वह शिकार करने लगी थी लेकिन अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। पर आखिरकार साशा ने दम तोड़ दिया। 

नई दिल्ली। पिछले साल मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफ्रीका से लाएगा चीतों को छोड़ा था। इन्हीं सीटों में से कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीता की मौत हो गई है। श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क में मादा चीता के मौत की खबर है। बताया जा रहा है कि मादा चीता साशा की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक, साशा को किडनी से संबंधित कोई बीमारी थी। इससे पहले जब साशा की गंभीर बीमारी का पता चला था तब मध्य प्रदेश वन विभाग की टीम ने एक इमरजेंसी मेडिकल रेस्पॉन्स की टीम को श्योपुर स्थित कूनो में भेजा था।

आपको बता दें कि अफ्रीका से लाई गई साशा की तबीयत जनवरी के महीने में खराब हुई थी। शुरुआती मेडिकल जांच में चीता को डायरिया होने की बात सामने आई थी। इस दौरान साशा का ब्लड सैंपल भी लिया गया था। खून के नमूने की जांच से पता चला कि मादा चीते के गुर्दे में संक्रमण है। जिसके बाद तुरंत वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल से वन्यप्राणी चिकित्सक एवं अन्य विशेषज्ञ चिकित्सक अल्ट्रासाउंड मशीन के साथ कूनो पहुंचे थे। नामीबिया से जब साशा की ट्रीटमेंट हिस्ट्री को खंगाला गया तब पता चला कि 15 अगस्त 2022 को नामीबिया में किये गये अंतिम खून के नमूने की जांच में क्रियेटिनिन का स्तर 400 से ज्यादा था। जिससे यह भी पुष्टि होती है कि साशा को गुर्दे की बीमारी भारत आने से पहले से थी। मादा चीता साशा पिछले 2 महीने से बीमार चल रही थी। डॉक्टरों की टीम ने उसकी किडनी में इन्फेक्शन की वजह से लगातार उसकी तबीयत खराब बनी हुई थी।

गौरतलब है कि साशा की देखभाल के लिए सरकार द्वारा एक डॉक्टर्स की टीम तैनात की गई थी। उसके बाद उसकी देखरेख और इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उसकी निगरानी कर रही थी। वही नामीबिया के डॉक्टरों और एक्सपर्ट की टीम भी लगातार मॉनिटरिंग करने में जुटी थी। कुछ समय पहले माता चीता का स्वास्थ्य काफी ठीक हो गया था और वह शिकार करने लगी थी लेकिन अचानक फिर उसकी तबीयत खराब हो गई। पर आखिरकार साशा ने दम तोड़ दिया।

Exit mobile version