News Room Post

Kolkata Doctors Strike: हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने ममता बनर्जी के साथ बैठक से किया इनकार, बोली, ‘में इस्तीफ़ा देने को तैयार, पश्चिम बंगाल की जनता से मांगती हूं माफ़ी’

Mamata Banerjee

नई दिल्ली। कोलकाता में एक रेप केस को लेकर हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ बैठक करने से इनकार कर दिया है। पश्चिम बंगाल सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद डॉक्टरों को बातचीत के लिए बुलाया था, लेकिन डॉक्टरों ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी डॉक्टरों से बातचीत के लिए खुद पहुंची थीं और दो घंटे से अधिक समय तक इंतजार करती रहीं, परंतु डॉक्टर बातचीत के लिए नहीं आए। ममता बनर्जी ने इसके बाद राज्य की जनता से माफी मांगते हुए कहा, “मैं बंगाल की जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं कि हम डॉक्टरों को काम पर वापस नहीं ला सके।”

इलाज न मिलने से 27 लोगों की मौत

मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि राज्य में इलाज न मिलने के कारण अब तक 27 लोगों की मौत हो चुकी है। उन्होंने कहा, “मैंने तीन बार डॉक्टरों से बातचीत की कोशिश की, लेकिन कोई बैठक नहीं हो सकी। अब अगर कोई बातचीत होगी तो मुख्य सचिव और अन्य अधिकारियों के साथ होगी।”


इस्तीफा देने के लिए तैयार: ममता बनर्जी

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि कुछ लोग उनकी कुर्सी छीनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें सत्ता की भूख नहीं है। उन्होंने कहा, “मैं इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं। मुझे सत्ता का लालच नहीं है।” ममता बनर्जी ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ लोगों को बाहर से निर्देश मिल रहे हैं कि वे बातचीत न करें। उन्होंने यह भी कहा, “बंगाल की जनता इंतजार कर रही थी कि आज इस मुद्दे का समाधान निकल जाएगा, लेकिन डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस नहीं ला सके। मैं जनता से हाथ जोड़कर माफी मांगती हूं।” ममता बनर्जी ने बताया कि वह दो घंटे तक बैठक के लिए इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई डॉक्टर उनसे मिलने नहीं आया। अब आगे की बैठक मुख्य सचिव और अधिकारियों के साथ ही होगी।

Exit mobile version