नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिशन साउथ में फतह करने में जुट गए है। इसी क्रम में वो आज से दो दिन के केरल और आंध्र प्रदेश के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर अपने दौरे को लेकर भी जानकारी दी है। 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। लेकिन उससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान रखा है। इस दौरान वो रामायण से जुड़े स्थान और मंदिरों पर दर्शन करने जाएंगे। इसी बीच पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश में स्थित लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर में पूजा-अर्चना की। जिसका वीडियो और तस्वीरें भी सामने आई है।
Over the next two days I will be among the people of Andhra Pradesh and Kerala. Today, 16th January, I will have the opportunity to pray at the Veerbhadra Temple, Lepakshi. I will also hear verses from the Ranganatha Ramayan, which is in Telugu. Thereafter, I will inaugurate the…
— Narendra Modi (@narendramodi) January 16, 2024
अयोध्या में भव्य राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले पीएम मोदी लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि इस मंदिर का रामायण से गहरा नाता है। लेपाक्षी के वीरभद्र मंदिर का प्रभुराम से खास कनेक्शन है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, लेपाक्षी वही स्थान है, जहां लंकापति रावण ने माता सीता का अपहरण किया था, यही पर जटायु और रावण के बीच लड़ाई भी हुई थी। इसी दौरान माता सीता की रक्षा करते हुए जटायु जख्मी होकर नीचे गिर गए थे।
#WATCH आंध्र प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेपाक्षी में वीरभद्र मंदिर में पूजा की। pic.twitter.com/XAif9mzfhJ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 16, 2024
जटायु ने प्रभु राम को जानकारी दी थी कि रावण, माता सीता को दक्षिण की ओर ले गया था, जिसके बाद भगवान राम ने जटायु को मोक्ष भी दिया था। लेपाक्षी मंदिर को ‘हैंगिंग पिलर टेंपल’ के नाम से भी जाना जाता है। इस मंदिर के बाहर जटायु की मूर्ति भी है जिसको देखने के लिए दूर-दराज से कई लोग आते है।
नासिक के कालाराम मंदिर से PM मोदी ने दिया था स्वच्छता का संदेश
गौरतलब है कि लेपाक्षी की यात्रा से पहले पीएम मोदी ने अपने अनुष्ठान के पहले दिन नासिक के गोदावरी नदी तट पर स्थित कालाराम मंदिर में पूजा अर्चना की थी। मान्यता के अनुसार, पंचवटी में भगवान राम, माता सीता ने यहां अपने वनवास के दिन बिताए थे। उन्होंने कालाराम मंदिर से लोगों को स्वच्छता का संदेश भी दिया था। जिसका वीडियो भी सामने आया था।
#WATCH | PM Modi took part in ‘Swachhata Abhiyan’ today at the Kalaram temple in Maharashtra’s Nashik
The PM had also appealed to everyone to carry out Swachhata activities at temples across the country. pic.twitter.com/80C9nXRCI1
— ANI (@ANI) January 12, 2024