News Room Post

Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा परीक्षा देने बैठे इस बच्चे का वीडियो, देखकर आपको भी याद आ जाएगा बचपन

viral video

नई दिल्ली। यूं तो हम सभी कभी न कभी परीक्षा के लिए एग्जाम हॉल में बैठे हैं। एग्जाम हॉल में अच्छे-अच्छों की हालत पतली हो जाती है। कुछ स्टूडेंट ऐसे होते हैं जो कि प्रश्न पत्र को देखते हुए ही सब कुछ भूल जाते हैं, कुछ ऐसे छात्र जो कि पेपर किसी भी तरह निपटाने की सोचते हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी स्टूडेंट्स होते हैं जो पढ़ते लिखते तो है नहीं और जब बात परीक्षा देने की आती है तो भगवान का नाम लेकर कुछ भी लिख आते हैं। इस वक्त सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही बच्चे का वीडियो छाया हुआ है जिसमें वो पेपर लिखने से पहले कुछ अजीबोगरीब टोटके करते हुए दिखाई दे रहा है।

जब स्टूडेंट ने शुरू किया अपना टोटका!

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस 40 सेकेंड के वीडियो को देखकर समझा जा सकता है कि कैमरा पिछली सीट पर बैठे एक छात्र पर फोकस किया हुआ है। वीडियो में देखा जा सकता है किसी विषय की परीक्षा चल रही है। तभी एक बच्चा जो कि पीछे बेंच पर बैठा हुआ है पहले हाथ जोड़ता है, इसके बाद कुछ अजीबोगरीब टोटके करते हुए पेपर पर निशान लगाता दिख रहा है। बच्चा पास होने के लिए जिस तरह के अलग ही टोटके कर रहा है वो लोगों को काफी मजेदार लग रहा है।

वायरल हो गया वीडियो क्लिप

इस वायरल हो रहे मजेदार वीडियो को आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अवनीश शरण ने कैप्शन में लिखा, ‘तुक्का’ लगाकर प्रश्न हल करने की सही ‘विधि।’ बच्चे का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। इस मजेदार वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण ने ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘तुक्का’ लगाकर प्रश्न हल करने की सही ‘विधि।’ इस पोस्ट को खबर लिखे जाने तक हजारों व्यूज और सैकड़ों रीट्वीट्स मिल चुके हैं। कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो कि वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

Exit mobile version