News Room Post

Yogi Goverment : डबल इंजन की सरकार में आर्थिक समृद्धि हुए यूपी के गांव, बुनियादी सुविधाओं के विकास से गांवों में आई खुशहाली

Yogi Goverment : ग्रामीण जीवन सरल और सुलभ हो योगी सरकार ने इस पर विषेश ध्यान दिया है। प्रदेश के गांव शहर से जुड़े इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बड़ा माध्यम बनी है। उत्तर प्रदेश ने इस योजना में बेहतरीन कार्य किए हैं। 2017 से मार्च 2023 के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4007 किमी. सड़कों का निर्माण कराया गया है।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आज छह साल पूरे हो गए हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार ने ग्रामीण विकास पर विशेष ध्यान दिया। सरकार के प्रयासों से गांवों की आर्थिक समृद्धि तो हुई है साथ ही वहां का सामाजिक ताना-बाना भी मजबूत हुआ है। बुनियादी सुविधाओं के विकास से गांवों में खुशहाली आई है। लोगों को रोजगार के अवसर भी मिले हैं। यही कारण है कि युवाओं का गांव से पलायन रुका है। आंकड़े भी इसकी गवाही दे रहे हैं।

सीएम योगी की मंशा प्रदेश के गांवों को आत्मनिर्भर बनाने की है। उनका मानना है कि ‘प्रदेश और जनपद को आत्मनिर्भर बनाने का अभियान गांव और नगर निकायों से होकर आगे बढ़ेगा।’ इस दिशा में कार्य करते हुए सरकार ने सबसे पहले अपना फोकस ग्रामीण क्षेत्रों में सबको आवास मिले इस पर किया। पिछले छह साल में राज्य सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 52.50 लाख आवासों के निर्माण स्वीकृति दी। साथ ही मुख्यमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) के अन्तर्गत 1.08 लाख आवासों का निर्माण कराने में भी सफलता हासिल की।

ग्रामीण जीवन सरल और सुलभ हो योगी सरकार ने इस पर विषेश ध्यान दिया है। प्रदेश के गांव शहर से जुड़े इसके लिए केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना बड़ा माध्यम बनी है। उत्तर प्रदेश ने इस योजना में बेहतरीन कार्य किए हैं। 2017 से मार्च 2023 के बीच प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 4007 किमी. सड़कों का निर्माण कराया गया है।

नदियों को मिला नया जीवन
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निर्मित होने वाले तालाबों में भी उत्तर प्रदेश की गिनती देश के अग्रणी राज्यों में होती है। प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत में 02 अमृत सरोवर बनाने के लक्ष्य के सापेक्ष 17224 तालाबों का चिह्नांकन कर अब तक 9289 अमृत सरोवरों का निर्माण कराया जा चुका है। पौराणिक नदियों के पुनरुद्धार में भी उत्तर प्रदेश में अच्छा कार्य हुआ है। अपने अथक प्रयासों से योगी प्रदेश की 64 नदियों को नया जीवन देने सफल रही है। उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार पकड़ ली है।

ग्रामीण क्षेत्र में उपलब्ध हो रहे रोजगार के अवसर
ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने में योगी सरकार ने शानदार कार्य किया है। मनरेगा में 100 दिन का पूर्ण रोजगार उपलब्ध कराने में उत्तर प्रदेश देश में प्रथम है। यूपी में छह साल में मनरेगा में 164.80 करोड़ मानव दिवस सृजित हुए हैं। प्रदेश की ग्रामीण महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वयं सहायता समूहों को हथियार बनाया। इससे जुड़ने वाली महिलाओं को रोजगार के साथ उद्यमी बनाने के लिए सरकार ने वित्तीय मदद मुहैया कराई है। विगत छह साल में प्रदेश में 6,93,663 स्वयं सहायता समूह गठित हुए हैं। इससे 7269755 ग्रामीण परिवार लाभांवित हो रहे हैं।

Exit mobile version