नई दिल्ली। दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बीच अक्सर किसी न किसी मुद्दे को लेकर बहस होती रहती है। अब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक और चिट्ठी एलजी वीके सक्सेना को लिखी है। इस चिट्ठी में आरोप लगाया है कि दिल्ली में नगर निगम चुनाव से ठीक दो महीने पहले मोहल्ला क्लिनिक के चिकित्सकों की सैलरी और टेस्ट को रुकवा कर बड़ी साजिश रची गई। सिसोदिया की इस चिट्ठी को ट्वीट करते हुए आप नेता नरेश बाल्यान ने कहा, ‘MCD चुनाव से ठीक दो महीने पहले @LtGovDelhi दिल्ली ने मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टरों की सेलरी रुकवा दी। टेस्ट रुकवा दिया। ताकि लोगो में आम आदमी पार्टी के प्रति आक्रोश उठे। ये बेहद निचले स्तर का कार्य किया LG ने। अगर अमेरिका–चीन में ये हरकत कोई करता तो वहां का कानून फांसी पर लटका देता।’ वही उनके इस बयान के बाद एक नई सियासी सरगर्मी शुरू हुई है
Manish Sisodia : ‘तो फांसी पर लटके मिलते’, उपराज्यपाल को पत्र लिख सिसोदिया ने लगाए गंभीर आरोप तो भड़क उठे पार्टी के नेता
Manish Sisodiya : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आपका भी घोटाले में फंसे मनीष सिसोदिया ने जो चिट्ठी एलजी को लिखी है उसमें कहा गया है कि दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले दिल्ली की जनता को परेशान करने के लिए साजिश रचा गया।
