News Room Post

UP assembly Election 4th Phase: यूपी में चौथे दौर के चुनाव में सपा-कांग्रेस के सबसे ज्यादा प्रत्याशी आपराधिक छवि वाले, जानिए सबसे अमीर कौन

लखनऊ। यूपी में आज चौथे दौर की वोटिंग हो रही है। इस दौर में भी सभी मुख्य दल अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। किस्मत आजमाने और सरकार बनाने के लिए दलों ने आपराधिक छवि वालों को टिकट देने में भी कोई कोताही नहीं बरती है। सबसे ज्यादा आपराधिक छवि वाले प्रत्याशी सपा और कांग्रेस ने उतारे हैं। इनके अलावा बीएसपी और बीजेपी के आपराधिक छवि वाले उम्मीदवार भी आज मैदान में हैं। आंकड़ों की बात करें, तो सपा और कांग्रेस के 53-53 फीसदी उम्मीदवारों की आपराधिक छवि है। वहीं, बीएसपी के 44 और बीजेपी के 40 फीसदी उम्मीदवारों पर कोई न कोई केस चल रहा है।

लखनऊ मध्य से सपा के उम्मीदवार रविदास मेहरोत्रा पर सबसे ज्यादा 22 केस हैं। हालांकि, वो इन्हें राजनीति से प्रेरित बताते हैं। दूसरे नंबर पर हरदोई के बालामऊ से कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार हैं। वहीं, बीएसपी के लखनऊ सरोजिनी नगर सीट से उम्मीदवार जलीस खान 5 मुकदमों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आज मैदान में उतरे उम्मीदवारों में से 9 पर रेप और हत्या जैसे संगीन केस हैं। ऐसे में सभी वोटरों को सोच समझकर अपना उम्मीदवार चुनने की जरूरत है। बात करें संपत्ति की, तो लखनऊ पश्चिम से आप के उम्मीदवार राजीव बख्शी 56 करोड़ की संपत्ति के साथ सबसे ऊपर हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर सीतापुर के महोली से प्रत्याशी अनूप कुमार गुप्ता और तीसरे नंबर पर हरदोई सीट से बीएसपी के शोभित पाठक हैं। शोभित के पास 34 करोड़ की संपत्ति है।

अब प्रत्याशियों की शिक्षा पर भी नजर दौड़ा लेते हैं। शिक्षा के मामले में 32 फीसदी उम्मीदवार 5वीं से 12वीं तक पढ़े हैं। जबकि, 60 फीसदी उम्मीदवार स्नातक स्तर या उससे ज्यादा शिक्षित हैं। 30 प्रत्याशियों ने खुद को साक्षर बताया है। इस दौर में सबसे कम उम्र की प्रत्याशी लखनऊ उत्तर विधानसभा सीट से सपा की पूजा शुक्ला हैं। कुल 15 फीसदी यानी 91 महिलाएं चौथे दौर का चुनाव लड़ने के लिए मैदान में उतरी हैं।

Exit mobile version