News Room Post

Find A Face: आपकी आंखों के सामने छिपा है एक चेहरा, पहचानो तो जानें… ढूंढने में बड़े-बड़े लोगों के छूटे पसीने

Find A Face: तस्वीर में इंसान का चेहरा एकदम आपके आंखों के सामने छिपा हुआ हुआ है लेकिन इस चेहरे को इतनी बारीकी और चालाकी से इस फोटो के अंदर छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग भी तस्वीर में उस चेहरे को ढूंढने में फेल हो गए हैं।

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आप अक्सर ऐसे पजल या गेम्स देखते होंगे जिसमें या तो आपको तस्वीरों के बीच का फर्क पता करना होता है या पहेलियों के जवाब देने होते या फिर किसी फोटो में छिपी हुई कोई गलती को ढूंढना होता है। इन फोटोज में तस्वीरें ऐसे छुपाई जाती है कि बड़े-बड़े दिमाग वाले भी इसके जवाब ढूंढने में फेल हो जाते हैं।

आज हम आपके बुद्धिमता का परिक्षण करने के लिए एक ऐसी ही तस्वीर आपके लिए लेकर आए हैं। इस तस्वीर में इंसान का चेहरा एकदम आपके आंखों के सामने छिपा हुआ हुआ है लेकिन इस चेहरे को इतनी बारीकी और चालाकी से इस फोटो के अंदर छिपाया गया है कि बड़े-बड़े लोग भी तस्वीर में उस चेहरे को ढूंढने में फेल हो गए हैं।

तस्वीर में क्या-क्या है ?

जो तस्वीर हम आपके लिए लेकर आए हैं उसमें आपको बहुत सारे कॉफ़ी बीन्स दिखाई दे रहे होंगे। इन बहुत सारे कॉफ़ी बीन्स के बीच में एक चेहरा छिपा हुआ है। इस फोटो में छिपे उस चेहरे को ढूंढने के लिए आपकी आंखों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी। चेहरा एकदम आपकी आंखों के सामने है। क्या आपको नजर आया वो छिपा हुआ चेहरा? अगर नहीं नजर आ रहा है तो चलिए कोई बात नहीं, हम बता देते हैं आपको कि आखिर इन कॉफ़ी बीन्स में वो एक चेहरा कहां छिपा हुआ है?

ध्यान से इस तस्वीर को देखिए तस्वीर के लेफ्ट साइड के नीचे की ओर जब आप अपनी नजर घुमाएंगे तो आपको इस तस्वीर में छिपा हुआ चेहरा साफ़ नजर आएगा तो क्या अब आप इस चेरे को ढूंढने में कामयाब हुए ?

Exit mobile version