नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पास एक संदिग्ध लावारिस बैग मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। यह बैग अस्पताल के सामने चल रहे प्रदर्शनकारियों के मंच के पास पाया गया, जहां रेजिडेंट डॉक्टर्स अपने विरोध-प्रदर्शन में लगे हुए थे। सूचना मिलते ही मौके पर बम स्क्वॉड को बुलाया गया, जिसके बाद बैग की जांच की गई। राहत की बात यह रही कि बैग में केवल पानी की बोतल और कुछ कपड़े पाए गए। पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इस बैग को वहां किसने और क्यों छोड़ा। आरजी कर मेडिकल कॉलेज हाल ही में कई विवादों के कारण चर्चा में रहा है। 9 अगस्त को इसी कॉलेज के सेमिनार हॉल से 31 साल की एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का नग्न अवस्था में शव बरामद हुआ था। डॉक्टर के शरीर पर चोट के निशान और खून से लथपथ हालत में शव मिलने के बाद अस्पताल में तनाव बढ़ गया था। इस घटना ने अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स में गुस्से की लहर पैदा कर दी, जिससे वे हड़ताल पर चले गए।
पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ भी चल रही है जांच
इस घटना के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल के खिलाफ भी आर्थिक अनियमितताओं को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की जांच चल रही है। ईडी की टीम लगातार इस मामले में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने इस मामले में संजय रॉय नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है। संजय, कोलकाता पुलिस में एक सिविक वॉलंटियर के रूप में काम करता था। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पीछे के रास्ते से सेमिनार हॉल में प्रवेश किया और महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर दी। इस घटना ने अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर्स के बीच गहरे आक्रोश को जन्म दिया है।
#WestBengal: A suspicious bag found near RG Kar Medical College and Hospital in Kolkata. Dog squad and bomb disposal reach the spot.
Details awaited.#Kolkata #RGKarProtest pic.twitter.com/d5Hi3jyBNU
— editorji (@editorji) September 12, 2024
31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर, जिस दिन यह घटना हुई, नाइट ड्यूटी पर थी। उस रात उसने अपने तीन अन्य सहकर्मियों के साथ भोजन किया था, जिसमें दो डॉक्टर और एक अस्पताल का स्टाफ शामिल था। खाना खाने के बाद वह लगभग दो बजे सेमिनार हॉल में सोने चली गई थी। वहीं आरोपी ने पीछे के रास्ते से आकर इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया।