News Room Post

CBI Filed Charge Sheet In RG Kar Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज की डाक्टर के साथ नहीं हुआ था गैंगरेप, सीबीआई की चार्जशीट में हुआ खुलासा

नई दिल्ली। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में सीबीआई ने कोलकाता की सियालदह कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट के अनुसार सीबीआई का कहना है कि महिला डॉक्टर के साथ गैंगरेप नहीं रेप हुआ था। सीबीआई के अनुसार इस केस के आरोपी संजय रॉय ने ही इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पहले उसने महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद उसकी हत्या कर दी। सीबीआई की चार्जशीट में 200 लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं।

गौरतलब है कि इस जघन्य कांड के सामने आने के बाद देश भर के सरकारी जूनियर डॉक्टर मृतक के लिए न्याय और ड्यूटी के दौरान अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गए थे। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षा संबंधी आश्वासन के बाद डॉक्टर काम पर लौटे थे। जबकि पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के रवैये से नाराज होकर फिर से हड़ताल शुरू कर दी थी। बीते शनिवार को कुछ जूनियर डॉक्टर आमरण अनशन पर बैठ गए। आजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष को इस मामले को दबान और भ्रष्टाचार संबंधी गंभीर आरोपों के चलते गिरफ्तार किया गया है।

डा. संदीप को नौकरी से बर्खास्त भी कर दिया गया है, इतना ही नहीं उनकी आईएमए सदस्यता भी रद्द कर दी गई है। सीबीआई इस केस को सुलझाने के लिए आरोपी संजय रॉय, पूर्व प्रिंसिपल डा. संदीप घोष समेत आरजी कर मेडिकल कॉलेज के चार कर्मचारियों का पॉलीग्राफी टेस्ट भी कर चुकी है। बीजेपी इस मामले को लेकर लगातार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमलावर है और उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। कोलकाता हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने इस केस में पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार के रवैये से नाखुशी जताते हुए फटकार लगाई थी।

Exit mobile version