News Room Post

लाहौर दौरे के दौरान नहीं हुई अच्छी कवरेज, तो तिलमिलाए पाक PM शहबाज़ शरीफ़ और 17 अधिकारियों को दिलवा दिया बड़ा झटका

shahbaz sharif

नई दिल्ली। आपको तो पता ही होगा कि पिछले कुछ दिनों से जिस पाकिस्तान में राजनीतिक उथल-पुथल के परिणामस्वरूप जहां इमरान खान को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ गई, तो वहीं अब वजीर-ए-आजम की कुर्सी पर शहबाज शरीफ विराजमान हो गए हैं। लेकिन इमरान का हमला लगातार शहबाज शरीफ पर जारी है। कुल मिलाकर आप कह सकते हैं कि अभी-भी राजनीतिक लिहाज से पाकिस्तान में हालात दुरूस्त नहीं हैं। अब इसी बीच इन सियासी उथल- पुथल के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के लाहौर दौरे को विशेष कवरेज देने में नाकाम रहे पीटीवी चैनल के 17 अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।

पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, उपरोक्त अधिकारियों पर प्रधानमंत्री के कवरेज की विशेष जिम्मेदारी थी, लेकिन इन्होंने अपने निर्धारित कर्तव्यों का पालन करना गैर जरूरी समझा, जिसका खामियाजा अब उन्हें अब अपने निलबंन के रूप में भुगतना पड़ा है। बता दें कि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने लाहौर दौरे के दौरान रमजान बाजार और लखपत बाजार का दौरा किया था। मीडिया में आई खबरों की मानें तो चैनल के अधिकारियों के पास दुरूस्त लैपटॉप नहीं हो पाने की वजह से वे अच्छे से कवरेज नहीं कर पाए। दरअसल, पत्रकारों और निर्माताओं की टीम प्रधानमंत्री के किसी भी देशीय और विदेश दौरे को कवरेज करने के लिए बाध्य रहती है। इन पत्रकारों और निर्माताओं को प्रदान किए गए लैपटॉप विशेष तकनीक से सुसज्जित होते हैं। इनके ऊपर लाइव स्ट्रीमिंग की भी जिम्मेदारी होती है। उधर, जब पीटीवी के लाहौर केंद्र को यात्रा के बारे में सूचित किया गया, तो उसने पीटीवी मुख्यालय को एक उन्नत लैपटॉप प्रदान करने के लिए कहा। इससे पहले 18 अप्रैल को भी यह अनुरोध किया गया था, लेकिन पीटीवी ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

उधर, कहा यह भी जा रहा है कि लेपटॉप की बैटरी खत्म हो जाने की वजह से वे पीएम मोदी के दौरे के विशेष तरजीह नहीं दे पाए। खैर, वजह जो भी रहो हो, लेकिन अभी यह खबर पाकिस्तान के सियासी गलियारों में खासा सुर्खियों में है। लोग इस  पर जमकर अपनी राय जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से अभी तक इस संदर्भ में कोई भी प्रतिक्रिया सामने  नहीं है।

Exit mobile version