News Room Post

Deoband: देवबंद के ईदगाह में होगा सम्मेलन, देशभर से मुस्लिम समुदाय के लोगों की संभावना

devband

नई दिल्ली। इस वक्त पूरे देश की नजर देवबंद पर है। इसका सबसे बड़ा कारण जो सामने निकल कर आ रहा है, वो है ज्ञानवापी और देश में चल रहे अन्य स्थानों पर मंदिर-मस्जिद जैसे मुद्दों पर मुस्लिम समुदाय का दो दिवसीय सम्मेलन का आयोजन होना। इस दौरान जमीयत उलेमा-ए-हिंद दो दिवसीय समारोह में देश के ज्वलंत मुद्दों पर विचार करेगी। इस कार्यक्रम के लिए देशभर से लगभग तीन से चार हजार मुस्लिम समुदाय में के लोग शामिल होंगे। अब इस कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के अपनी तैयारी पूरी कर ली है। इस कार्यक्रम का आयोजन 28 और 29 को होगा और इसकी जगह देवबंद की ईदगाह होगी।

इस कार्यक्रम पर देश भर की निगाहें रहने वाली हैं। इस समारोह के जरिए कार्यकारणी देश में मौजूदा हालात जैसे ज्ञानवापी मुद्दे समेत देश के देश के अनेक स्थानों को लेकर हो रहे विवाद पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है। इसके साथ ही देशभर से आने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों को इन सभी मुद्दों के बारे में अवगत कराया जाएगा।

अब सम्मेलन को लेकर देवबंद के ईदगाह की तरफ से पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। एक तरफ जहां इस सम्मेलन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने भी सुरक्षा से तैयारियां शुरू कर ली हैं। इसी कड़ी में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने होने वाले सम्मेलन के लिए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया है।

 

Exit mobile version