News Room Post

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के दलित युवक की हत्या मामले में हुआ ये बड़ा खुलासा, तो कानून-व्यवस्था पर उठे सवाल

नई दिल्ली। चुनावी राज्य मध्य प्रदेश के सागर जिले से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसके बाद विपक्षी दल शिवराज सरकार पर हमलावर हो चुकी है। घटना भी ऐसी है कि हमला लाजिमी है। शिवराज शासन में कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। महिलाओं की सुरक्षा को लेकर शिवराज सरकार सवालों के कटघरे में है। चुनाव मुहाने पर दस्तक दे चुका है, तो लाजिमी है कि विपक्ष प्रदेश सरकार पर हमलावर ही होगी। अब इसी मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है, जिसके बारे में आगे हम आपको विस्तार से बताएंगे, लेकिन उससे पहले आपको पूरा माजरा बताते हैं।

जानें पूरा माजरा

दरअसल, मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक दलित की युवक की कुछ लोगों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी। इसी बीच युवक की मां उसे बचाने पहुंची, तो बदमाशों ने उसे निर्वस्त्र कर पीटा। पुलिस ने अब तक मामले में संलिप्त 13 लोगों में से आठ को गिरफ्तार कर लिया है और शेष की तलाश जारी है। सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, लेकिन एक सवाल लगातार सियासी गलियारों में शिवराज सरकार के खिलाफ गूंज रहा है और वो यह है कि आखिर कब सूबे में दलितों के साथ अत्याचार होता रहेगा? यह कोई इकलौता मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं, जिसे लेकर शिवराज सरकार पर तीखे सवाल उठते हैं। उधर, सागर में दलित युलक की हुई हत्या पर अभी तक मुख्यमंत्री की ओर से कोई संवेदनात्मक ट्वीट तक नहीं किया गया। उधर, खरगे से लेकर मायवती तक शिवराज सरकार पर सवालों के बाण दागे जा रहे हैं। वहीं, अब इस पूरे मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

हुआ बड़ा खुलासा..!

दरअसल, बीते दिनों इन बदमाशों ने दलित युवक की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसके विरोध में युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन बदमाश परिजन पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रहे थे, मगर परिजनों की ओर से स्पष्ट कर दिया गया था कि शिकायत वापस नहीं होगी और ना ही किसी भी प्रकार का राजनीमा होगा। जिसके बाद बदमाशों ने धमकी दी थी कि अब तुम्हें निपटा देंगे। इस बीच युवती का भाई बाजार गया तो उसे पीट-पीट कर मार दिया गया। वहीं, युवक की मां उसे बचाने गई, तो उसे भी निर्वस्त्र कर पीटा गया। फिलहाल, पुलिस मामले की ज़ांच कर रही है।

Exit mobile version