News Room Post

Local For Vocal: इस दिवाली PM मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ को मिली रही नई उड़ान, हर बड़ी हस्ती कर रही लोगों से ये बड़ी अपील

नई दिल्ली। किसी ने भी नहीं सोचा था कि यह कोरोना वायरस इतना भयावह होगा कि पूरे देश में ही हाहाकार मचा कर रख देगा, लेकिन इसने ऐसा तांडव मचाया जिसे यादकर आज भी लोगों की रूह कांप जाती है। इस वायरस ने चौतरफा प्रहार किया, जहां एक तरफ वायरस की जद में आने वाले लोग लगातार काल के गाल में समा रहे थे, तो वहीं दूसरी तरफ इससे आर्थिक मोर्चे पर भी लोगों को दुश्वारियां झेलनी पड़ीं, जिससे निजात पाने के लिए उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाखों रुपए के आर्थिक पैकेज का ऐलान किया, लेकिन जब लगा बात अब इससे भी नहीं बगेगी तो प्रधानमंत्री ने अपने तरकश से एक ऐसा तीर निकाला है, जो कि ठीक निशाने पर लगा ।

उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि हम किस संदर्भ में भूमिकाओं के जाल बुने जा रहे हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं लोकल फॉर वोकल की। जी हां…कोरोना काल में जब सबकुछ लगा कि खत्म हो चुका है, तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के सामने आकर लोगों से वोकल फॉर लोकल अपनाने की वकालत की। प्रधानमंत्री ने लोगों को स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके लिए वोकल फॉर लोकल नामक अभियान की शुरुआत की गई है, जिसके तहत लोगों से स्थानीय वस्तुओं का उपयोग करने की अपील की गई है, जिसका असर भी जमीनी स्तर पर देखने को मिला।

पहले जहां लोग विदेशों में निर्मित वस्तुओं का उपयोग करने के प्रति आतुर रहते थे, लेकिन प्रधानमंत्री की इस अपील के बाद लोगों में स्थानीय वस्तुओं के प्रति रुझान बढ़ा। इससे दो फायदे हुए, जहां एक तरफ स्वदेशीकरण की प्रक्रिया में तीव्रता आई, तो वहीं दूसरी तरफ लोगों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिला। इस अभियान के सिरे चढ़ने के बाद लोगों को रोजगार की तलाश के लिए दूसरे शहरों में जाकर भटकने की नौबत नहीं आई। अब उन्हें अपने ही शहर में रोजगार मिलने की संभावनाएं पैदा होने लगीं। ध्यान दें, कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों को अपनी नौकरियों से हाथ धोना पड़ा था, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री ने वोकल फॉर लोकल अभियान की शुरुआत की थी, जिसका सकारात्मक असर भी देखने को मिला था।

वहीं, अब इस अभियान के तीन वर्ष बीत जाने के बाद बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम में मन की बात में लोगों से वोकल फॉर लोकल अपनाने का आह्वान किया था, जिसका प्रभाव अब सोशल मीडिया पर व्यापक स्तर पर देखने को मिल रहा है। कई बड़ी हस्तियां सामने आकर लोगों से वोकल फॉर लोकल अपनाने की अपील कर रही है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसी ही हस्तियों की वीडियोज और सोशल मीडिया पर पोस्ट के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं।

वोकल फॉर लोकल को लेकर सोशल मीडिया पर माहौल 

Exit mobile version