News Room Post

इस फिल्म ने कोरोनवायरस जैसे वायरस की 9 साल पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, अब देख रहे लोग

नई दिल्ली। अक्सर हम जब फिल्म देखते हैं तो उसको किसी न किसी चीज से या घटना से जोड़ देते हैं। काफी हद तक हम जो देखते हैं वो हमारी सोच को प्रभावित भी करता है। हॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनीं हैं जिनसे प्रेरणा लेकर स्पेस एक्सप्लोरेशन तक की गयी। लेकिन अब हम आपको उस फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कोरोना जैसे वायरस के विषय में साल 2011 में मशहूर हॉलीवुड डायरेक्टर स्टीवन सोडरबर्ग ने बनाया था।

जब पूरी दुनिया में इस वक्त कोरोना वायरस अपना कहर बरपा रहा है ऐसे में ये फिल्म अचानक से चर्चाओं में आ गयी है। कारण है इस फिल्म का प्लॉट जो कि एक महामारी और उससे होने वाली करोड़ों मौतों को दर्शाता है। इस फिल्म ने हाल में एक रिकॉर्ड बनाया है और ये फिल्म ऑनलाइन सर्च की फिल्मों में दूसरे नंबर पर आ गयी है। इस फिल्म का नाम है ‘ Contagion’ और इसका डायरेक्शन स्टीवन सोडरबर्ग ने किया था।

फिल्म में दिखाया गया था वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमाकादड़ का मीट है 

फिल्म में हूबहू वही दिखाया गया था जो इस समय पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। फिल्म में कोरोना जैसा ही एक वायरस दिखाया गया था जिसके चलते कई लोग अपनी जान गंवा देते हैं। सिर्फ यही नहीं फिल्म में दिखाया गया है कि ये वायरस के फैलने का कारण सूअर और चमाकादड़ का मीट है। कुछ रिपोर्ट में ऐसा दावा किया गया है कि कोरोना वायरस भी चमगादड़ के चलते फैला है।

फिल्म की ये समानताएं इसे 9 साल बाद इतना पॉपुलर बन रहा ही हैं कि इसे हजारों लोग डाउनलोड कर रहे हैं। कई इसे एमजॉन प्राइम पर देखने की कोशिश कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले भी हॉलीवुड में स्पेस एक्सप्लोरेशन करने के लिए कुछ फिल्मों का सहारा लिया गया था। जो कि स्पेस ऐज के बहुत पहले फिल्माई गयीं थी।

Exit mobile version