News Room Post

Watch Video: पीएम मोदी की रैली में इस मासूम बच्ची ने फहराया तिरंगा, तो प्रधानमंत्री ने की जमकर तारीफ, देखिए वीडियो

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना पहुंचे, जहां उन्होंने तुरपाना में विशाल जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में जहां उन्होंने अपनी सरकार द्वारा की प्राप्त की गई उपलब्धियों का जिक्र जनता के समक्ष किया, तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस सहित अन्य दलों की जमकर खिंचाई की। इस बीच चुनाव प्रचार के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिसकी चर्चा अभी सोशल मीडिया पर अपने चरम पर पहुंच चुकी है। आइए, आगे आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।

पीएम मोदी जब विशाल सभा को संबोधित कर रहे थे, तभी एक बच्ची मां भारती के रूप में आ गई, जिसे देखकर पीएम मोदी का दिल मंत्रमुग्ध हो गया। उस बच्ची को देखकर पीएम मोदी ने कहा कि मैं कब से देख रहा हूं कि यह बच्ची तिरंगा झंडा लेकर लहरा रही है। देखिए वो बच्ची भारत माता बनकर आई है। देखिए हर नौजवान को प्रेरणा दे रही है वो बच्ची। बता दें कि यह वीडियो अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है , जिस पर लोग अलग-अलग तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नजर आ रहे हैं। अगर आप चाहे तो आप भी इस वीडियो को देख सकते हैं।

बता दें कि इससे पहले भी मध्य प्रदेश में एक चुनावी सभा को संबोधित करने के क्रम में एक बच्ची ने पीएम मोदी की पेटिंग बनाई थी। उस बच्ची के हाथों में प्रधानमंत्री अपनी खुद की बनाई पेटिंग को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए, जिसके बाद उन्होंने ना महज उस बच्ची की कला की तारीफ की, बल्कि रैली में मौजूद सुरक्षाबलों से कहा कि आप उस पेटिंग रख लो और उसे मेरे पास भिजवा दो। सनद रहे कि मध्य प्रदेश, तेलंगाना सहित कई अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार का सिलसिला जारी है। अब ऐसे में आगामी दिनों में सूबे में सत्ता का ऊंट किस करवट बैठता है ।इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version