News Room Post

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार में ये है हाल, बेटी का शव कंधे पर लेकर घर गया पिता

नई दिल्ली। दूसरे की आंखों में से तिनका खोजकर निकालने वाली देश की सबसे पुरानी पार्टी की दुर्गति की वजह शायद यही है कि उसे अपनी आंखों का लट्टा नहीं दिखता और दूसरों की आंखों का तिनका दिख जाता है। जी हां…बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने…गैर-कांग्रेस शाषित सूबों की सरकारों को जिन मसलों का सहारा लेकर कांग्रेस पार्टी निशाना साधने में मशगूल रहती है, जब उन्हीं मसलों से खुद कांग्रेस को रूबरू होना पड़ता है, तो पार्टी मानों किसी पतली गली से रफ्फूचक्कर हो जाती है। कांग्रेस पार्टी की अपनी सत्ता वाले राज्यों में आम लोगों की स्थिति कितनी खराब है, ये सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो से पता चलती है। वायरल वीडियो छत्तीसगढ़ (Chhatisgarh)  के सरगुजा जिले का बताया जा रहा है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी का शव कंधे पर ले जाते हुए नजर आ रहा है। उसे बेटी का शव ले जाने के लिए एंबुलेंस तक नहीं मिली। वीडियो वायरल होने के बाद से सरकार की आलोचना शुरू हो गई। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिता मृत बच्ची को कंधे पर उठाकर तकरीबन 10 किमी तक पैदल चला। बताया जा रहा है कि जिले के लखनपुर गांव में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Community Health Centre) में कल यानी शुक्रवार की सुबह बच्ची की मौत हो गई और गाड़ी के पहुंच पाती इससे पहले ही उसके पिता शव को ले गए। मृत बच्ची के पिता का नाम ‘ईश्वर दास’ है और वो अमदला गांव के रहने वाले हैं। ईश्वर दास अपनी बीमार बेटी सुरेखा को तड़के लखनपुर सीएचसी से कर आए थे, जहां उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्ची को पिछले कुछ दिनों से तेज बुखार था और उसका ऑक्सीजन लेवल बहुत कम हो गया था। स्वास्थ्य केंद्र में उसका उपचार भी शुरू कर दिया गया था, लेकिन उसकी हालत बिगड़ती गई और सुबह करीब साढ़े सात बजे उसकी चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रह है कि शव को ले जाने के लिए अस्पताल में गाड़ी सुबह करीब 9:20 बजे पहुंच गई थी, लेकिन तब तक बच्ची के पिता शव को लेकर जा चुके थे।

वीडियो के वायरल होने के बाद शुक्रवार को जिला मुख्यालय अंबिकापुर में मौजूद स्वास्थ्य मंत्री सिंह देव ने जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी से मामले की जांच करने के बाद दोषियों पर कार्रवाई करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि “मैंने वो वीडियो देखा। वो काफी परेशान करने वाला था। मैंने सीएमएचओ से मामले की जांच कराकर उचित कार्रवाई करने के लिए कहा है।” मंत्री ने कहा कि “जो लोग वहां तैनात हैं, लेकिन अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम नहीं हैं, उन्हें हटा दिया जाना चाहिए।”

Exit mobile version