News Room Post

Manufacturing For Mobiles: भारत में बनते हैं प्रतिवर्ष इतने फीसद मोबाइल!, इस रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा, मिला राहुल गांधी को मुंहतोड़ जवाब

Manufacturing For Mobiles: आगामी 17 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। सभी की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे है।

नई दिल्ली। शायद आपको याद हो कि बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी राज्य मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करने के क्रम में केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि भारत की आजादी के सात दशकों के बाद भी आज हमारे लोगों चीन द्वारा निर्मित मोबाइल फोन चलाने को विविश है, जो कि केंद्र सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करती है, जिस पर बीते मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा था कि ‘मैंने सुना कि कल एक कांग्रेस के महाज्ञानी कह रहे थे कि भारत के पास…यहां के सब लोगों के पास…मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है…एक महाज्ञानी कांग्रेस के कह रहे थे कि आप सब लोगों के पास मेड इन चाइना मोबाइल फोन होता है….अरे मूर्खों के सरदार…किस दुनिया में रहते हैं ये लोग…कांग्रेस के नेताओं को अपने देश की उपलब्धियां ना देखने की मानसिक बीमारी हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में उस नेता का नाम तो नहीं लिया, लेकिन इतना जरूर कहा कि, ‘आज भारत दुनिया में मोबाइल फोन का दूसरा सबसे बड़ा निर्माता है।

जब कांग्रेस केंद्र सरकार में थी, तो भारत में हर साल 20 हजार से भी कम के मोबाइल फोन बना करते थे, लेकिन आज भारत में साढ़े तीन लाख करोड़ से भी अधिक मोबाइल फोन बना करते है। वहीं, प्रधानमंत्री की इस तीखी प्रतिक्रिया के बाद माना जा रहा था कि कांग्रेस की ओर से भी कोई रिएक्शन सामने आएगा, लेकिन आपको बता दें कि कांग्रेस ने इस पर कोई बयान नहीं दिया था।

वहीं, अब एक रिपोर्ट अभी सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है। बता दें कि यह रिपोर्ट भारत में मोबाइल फोन के निर्माण से जुड़ी हुई है, जिसमें यह बताया गया है कि भारत में प्रतिवर्ष कितने फीसद मोबाइल फोन का निर्माण होता है।

कुछ तथ्य :

1. 2023 में भारतीय बाज़ार में बिकने वाले लगभग 100% मोबाइल “मेड इन इंडिया” थे। 2022 में ये आंकड़ा 98% था.

2. 2014 में, भारत की लगभग 81% मोबाइल हैंडसेट की मांग चीनी आयात से पूरी हुई।

3. भारत आज दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन विनिर्माण देश है।

4. 2014-2022 के दौरान भारत ने 2 बिलियन मोबाइल हैंडसेट उत्पादन को पार कर लिया।

5. 2023 में भारत 270 मिलियन से अधिक मोबाइल हैंडसेट का उत्पादन करेगा।

6. भारत में उत्पादित लगभग 20% मोबाइल हैंडसेट निर्यात किये जाते हैं।

7. मोबाइल के लिए स्थानीय विनिर्माण 2014-2022 के बीच 23% चक्रवृद्धि वार्षिक दर से बढ़ा है।

बता दें कि मध्य प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को सभी सीटों पर चुनाव होने जा रहे हैं। इस चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच जुबानी जंग अपने चरम पर पहुंच चुकी है। सभी की ओर से अपने-अपने दावे किए जा रहे है। कोई कह रहा है कि अगर सूबे में हमारी सरकार आएगी, तो हम ये करेंगे, तो कोई कह रहा है कि अगर सूबे में हमारी सरकार आएगी, तो हम ये करेंगे। बहरहाल, अब कौन क्या करता है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

Exit mobile version