News Room Post

PM Modi Kashmir Visit: ‘दशकों से था इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार..’, कश्मीर की धरती से बोले पीएम मोदी, जनसभा को कर रहे संबोधित

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 7 मार्च को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. वह दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचे। श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 64 अरब रुपये से ज्यादा की परियोजनाओं का उद्घाटन पीएम मोदी ने किया. उन्होंने 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी सौंपे. बीजेपी का दावा है कि इस कार्यक्रम में 2 लाख लोग शामिल हुए। अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद यह पीएम मोदी की जम्मू-कश्मीर की पहली यात्रा है। कश्मीर की उनकी आखिरी यात्रा 2019 में थी जब उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया था। केंद्र सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को रद्द कर दिया और पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया।

गुरुवार को श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में प्रधानमंत्री की जनसभा से पहले सुबह बड़ी संख्या में लोग वहां जाते दिखे..

पीएम ने कहा- ये नया कश्मीर है, जिसका हम दशकों से इंतजार कर रहे हैं

पीएम मोदी ने कहा- धरती पर स्वर्ग आने का अहसास शब्दों से परे है. प्रकृति का ये अनोखा रूप, ये हवा, ये वातावरण और कश्मीर के लोगों का इतना प्यार। स्टेडियम के बाहर भी जम्मू-कश्मीर के लोग मौजूद हैं. मैं उन्हें बधाई देता हूं. यह नया जम्मू-कश्मीर है जिसका हम सभी कई दशकों से इंतजार कर रहे थे। यह वही जम्मू-कश्मीर है जिसके लिए श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने बलिदान दिया था। इसकी आँखों में भविष्य की चमक है। इसमें चुनौतियों से पार पाने का साहस है। मैं आपके मुस्कुराते चेहरे देख रहा हूं. 140 करोड़ देशवासी शांति महसूस कर रहे हैं.


पीएम मोदी ने 1000 युवाओं को सौंपे जॉब लेटर, उद्यमियों से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के 1000 युवाओं को जॉब लेटर बांटे. इसके बाद पीएम ने उन युवाओं से बात की जिन्हें जॉब लेटर दिए गए. नजीम नाम के एक युवक ने कहा- हमने श्वेत क्रांति, हरित क्रांति के बारे में सुना है और अब हम मीठी क्रांति के बारे में सुन रहे हैं। नजीम मधुमक्खी पालन के व्यवसाय से जुड़े हैं। मोदी ने कहा- नजीम जी, आप मधुमक्खी पालन का बिजनेस आसानी से कर सकते हैं। इससे फसलों को भी फायदा होता है. यह एक प्रकार से खेतिहर मजदूर के रूप में भी कार्य करता है। व्यापक कृषि विकास कार्यक्रम के तहत पीएम ने 6400 करोड़ रुपये की 53 परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

Exit mobile version