News Room Post

Bageshwar Baba News: ‘ये प्लॉट तो खाली है’, महिलाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर बुरे फंसे बाबा धीरेंद्र शास्त्री, फूटा लोगों का गुस्सा

नई दिल्ली। कहते हैं कि पहले तोलो फिर बोलो। अगर आप बिना तोले ही कोई बात बोल देते हैं, तो आपको इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ सकती है, जैसा कि वर्तमान में बाबा धीरेंद्र शास्त्री को चुकानी पड़ रही है। जी हां… हम उसी बाबा धीरेंद्र शास्त्री की बात कर रहे हैं, जो कि टीवी चैनलों पर दिन रात बड़ी -बड़ी बातें करते हैं। कभी हिंदू राष्ट्र की तो कभी राजनीति की तो कभी हिंदुओं की अस्मिता की, लेकिन अब बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने जिस तरह का बयान महिलाओं के संदर्भ मे दिया है, उसके बाद जहां उनकी सोच पर सवाल उठाए जा रहे हैं, तो वहीं उनकी सोच को भी घटिया बताया जा रहा है। इतना ही नहीं, एक टीवी चैनल ने तो उनके बयान के आधार पर एक कार्यक्रम भी बनाया है, जिसका नाम है गंदी बात। आइए, अब आगे आपको उस बयान के बारे में विस्तार से बताते हैं, जिसकी वजह से बाबा को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है।

दरअसल, नोएडा में आयोजित एक कथा के दौरन बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं के संदर्भ में अमर्यादित टिप्पणी कर दी। जिसमें उन्होंने कहा कि अगर किसी महिला की शादी नहीं हुई होती है, तो वो सिंदूर और मंगलसूत्र नहीं पहनती है, जिससे हम सहज ही समझ लेते हैं कि उसकी शादी नहीं हुई है, यानी की प्लॉट अभी खाली है। इसके विपरीत अगर किसी महिला ने मंगलसूत्र या सिंदूर लगाया होता है, तो हम समझ जाते हैं कि उसकी शादी हो चुकी है, यानी की उस प्लॉ़ट की रजिस्ट्री हो चुकी है, तो ये बयान बाबा ने महिलाओं के संदर्भ में दिया है, जिसे आपत्तिजनक बताया जा रहा है, लेकिन अब सवाल यह है कि आखिर बाबा को क्यों लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है? आइए, जानते हैं।

बाबा के इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद लोगों को इस बात पर आपत्ति है कि आखिर उन्होंने महिलाओं की संज्ञा प्लॉट से कैसे कर दी? प्लॉट तो मानव उपभोग की वस्तु है, तो ऐसी सूरत में जिस तरह से बाबा ने महिलाओं की तुलना प्लॉट से की है, उससे उनकी सोच जाहिर होती है। ध्यान दें कि आगे के वीडियो में बाबा यह कहते हुए सुने जा रहे हैं कि आपने आमतौर पर दो तरह के कुत्ते देखे होंगे। पहला वो जिनके गले में पट्टा होता है और दूसरा वो जो जिनके गले में पट्टा नहीं होता है। बता दें कि सोशल मीडिया पर बाबा के इस वक्तव्य को भी महिलाओं की अस्मिता से भी जोड़कर देखा जा रहा है।

ध्यान दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब उन्होंने दावा किया था कि वो बिना जाने लोगों के मन की बात बता सकते हैं और इसके अलावा यह भी बता सकते हैं कि बीते दिनों उनकी जिंदगी में क्या घटनाएं घटी हैं। बाबा द्वारा किए गए इस दावे को कुछ लोगों ने अंधविश्वास करार दिया था। इतना ही नहीं , महाराष्ट्र की अंद्धाश्रद्धा निर्मूल समिति ने बाबा के खिलाफ अंधविश्वास प्रचारित करने के आरोप में शिकायत भी दर्ज कराई थी, जिसे लेकर देशभर में बहस देखने को मिली थी, लेकिन वो इस बात पर अडिग रहे कि उन्होंने किसी भी प्रकार का अंधविश्वास नहीं फैलाया है, बल्कि बाला जी के कृपा से लोगों को उनकी समस्याओं से छुटकारा दिला रहे हैं। बता दें कि बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा में बड़े-बड़े राजनीतिज्ञ भी शामिल होते हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।

बाबा देशभर में अपनी कथाओं का आयोजन करते हैं, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। बीते दिनों पटना में भी उनकी कथा में श्रद्धालु शामिल हुए थे। ध्यान दें कि पटना में बाबा की कथा को लेकर बिहार में खूब राजनीति देखने को मिली थी। एक तरफ जहां राजद और जदयू जैसे दलों ने उनकी कथा का विरोध किया था, तो वहीं बीजेपी ने खुलकर सपोर्ट किया था, लेकिन अब जिस तरह से उन्होंने महिलाओं के संदर्भ में बयान दिया है, उसकी वजह से सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है।

लोगों की आक्रोशित प्रतिक्रियाएं

 

Exit mobile version