News Room Post

PM मोदी के खिलाफ देश में ये होगा विपक्ष का चेहरा, साफ हुई स्थिति!

pm

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल (West Bengal) में शानदार जीत दर्ज करने के बाद से ही तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) बड़ा चेहरा बनकर सामने आई है। इस जीत के बाद दीदी की निगाहें अब 2024 में होने वालें चुनावों में टिकी है। इस बीच अब विपक्ष ने एकजुट होकर भारतीय जनता पार्टी (BJP) को सत्ता से बेदखल करने का मन तो बना लिया है लेकिन विपक्ष का चेहरा कौन होगा इसपर स्थिति अभी साफ नहीं हुई है।


बता दें, बीते दिन बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजधानी दिल्ली में सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की थी। ममता इस दौरान मीडिया से भी रूबरू हुई लेकिन इस दौरान जब उनसे ये सवाल किया गया कि 2024 के आम चुनाव या आगामी विधानसभा चुनावों में वह दूसरे राज्यों में किस तरह से भाजपा को मात देंगी और बंगाल के बाहर उनके पास भाजपा को घेरने के लिए क्या रणनीति है, इसपर वो कुछ खास जवाब नहीं दे पाई। इन सवालों से बचते हुए ममता ने बात को घुमाने के लिए संसद सत्र का सहारा लिया। ममता ने कहा कि अभी सभी दल सत्र में व्यस्त हैं, इसके खत्म होने के बाद हम इस मुद्दे पर एक बार फिर विचार विमर्श करेंगे।


ध्यान हो उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब ये वो राज्य हैं जहां अब चुनाव दूर नहीं हैं। खासकर उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां पर भाजपा को हराने के लिए विपक्ष के पास अब तक कोई खास रणनीति नहीं है।

Exit mobile version