News Room Post

VIDEO: बेंगलुरु के इस युवक को मेट्रो में गोभी मंचूरियन खाना पड़ा महंगा, जिंदगी भर रहेगा पछतावा

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते हैं इसमें कोई दोराय नहीं है, लेकिन अब एक हैरान कर देने वाला वीडियो बेंगलुरु मेट्रो से सामने आया है। इस वीडियो में एक यात्री मेट्रो के नियम का धड़ल्ले से उल्लंघन करता हुआ देखा जा सकता है। हालांकि इस व्यक्ति को पकड़ लिया गया और अब कार्रवाई भी की गई है। तो आइए जानते हैं कि क्या है पूरा मामला विस्तार से।

आपको बता दें कि मेट्रो के नियम के अनुसार मेट्रो के अंदर कुछ भी खाने पर पाबंदी है। इसके बावजूद बेंगलुरु मेट्रो के अंदर एक यात्री गोभी मंचूरियन खा रहा था। कुछ सहयात्रियों ने उसे रोका, लेकिन वो फिर भी नहीं माना। इतना ही नहीं ये व्यक्ति गोभी मंचूरियन खाते हुए अपने साथी से वीडियो भी बनवा रहा था। इस वीडियो को बाद में उसके साथी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो के वायरल होते ही व्यक्ति पर कार्रवाई की मांग होने लगी।

पूरे मामले को बेंगलुरु मेट्रो ने भी गंभीरता से लिया और इस व्यक्ति के खिलाफ गैर-संज्ञेय मामला दर्ज किया, जिसमें उसके दोस्त का नाम भी था। इसके बाद दोनों ही व्यक्तियों की हालत खराब हो गई। पुलिस के मुताबिक मेट्रो नियम का उल्लंघन करने वाले की पहचान सुनील कुमार के रूप में हुई है जो जयनगर के एक फेमस जूलरी शॉप में काम करता है।

दोनों ही युवक रोजाना दुकान पहुंचने के लिए मल्लेश्वरम के संपिगे रोड स्टेशन पर मेट्रो में चढ़ते हैं। पुलिस ने युवक की पहचान करने के लिए मंगलवार को सीसीटीवी फुटेज का इस्तेमाल किया। सुबह 9.30 बजे जयनगर मेट्रो स्टेशन पर उतरते ही पुलिसकर्मियों ने युवक को पकड़ लिया। इसके बाद युवक को जयनगर थाने ले जाया गया, जहां उससे 500 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है।

मामले में बैंगलोर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) ने कहा कि वो रेगुलर तौर पर मेट्रो ट्रेनों के अंदर और प्लेटफॉर्म पर ‘क्या करें और क्या ना करें’ के बारे में जन जागरूकता विज्ञापन प्रदर्शित करते हैं। जिसके मुताबिक ट्रेनों के अंदर खाना-पीना सख्त मना है। इसके बावजूद यात्री ने ऐसी हरकत की। बहरहाल इस यात्री को मेट्रो के अंदर गोभी मंचूरियन खाना 500 रूपये का पड़ा।

Exit mobile version