News Room Post

BJP Counterattacks On Charanjeet Singh Channi’s Statement : जिनकी चवन्नी की हैसियत नहीं है वो…बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस नेता चरणजीत सिंह चन्नी पर किया पलटवार

नई दिल्ली। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने आज संसद में अपने भाषण के दौरान खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह की जेल से रिहाई की मांग की। उन्होंने कहा कि जिसे पंजाब के 20 लाख लोगों ने चुनाव जिताकर सांसद बनाया है उसे सरकार ने जेल में डाल रखा है, यह एक तरह का अघोषित आपातकाल है। अब चन्नी के इस बयान पर बीजेपी उनपर हमलावर हो गई है। यूपी के पूर्व डिप्टी सीएम और बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कांग्रेस सांसद पर पलटवार करते हुए कहा, जिनकी चवन्नी की हैसियत नहीं है वो चन्नी में आज आतंकवादी समर्थक आत्मा जाग गई है और इसमें उनको कांग्रेस का आशीर्वाद प्राप्त है।

दिनेश शर्मा ने कहा कि चन्नी की ये जो चाह है ये विदेशी चंदे की चाह है। ये आतंकी गतिविधियों के लिए दिया जाना वाला विदेशी चंदा खासतौर से कनाडा से मिलने वाले चंदे की चाह है। बीजेपी सांसद ने कहा कि पहले चन्नी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते थे कि इन लोगों को विदेश से फंडिंग होती है। आज उसी विदेशी पैसे से देश विरोधी गतिविधि चलाने वाले अमृतपाल के पक्ष में इनकी अमृतवाणी क्यों निकल रही है, ये कांग्रेस को सोचना चाहिए और इन पर कार्रवाई करनी चाहिए।

वहीं, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने चन्नी पर लोकसभा में झूठी बातें कहने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पहले चन्नी बोले कि किसानों के ऊपर एनएसए लगा रखी है तो चन्नी उन किसानों का नाम बताएं। दूसरी बात अमृतपाल पर एनएसए तो पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने लगाया है जो कांग्रेस की सहयोगी थी। जब तक कांग्रेस और आप लोकसभा चुनाव में साथ थे तब तक कांग्रेस कह रही थी अमृतपाल देशद्रोही है और ये चुनाव कैसे लड़ सकता है? लेकिन जैसे ही चुनाव खत्म हुआ कांग्रेस वही बात करने लगती है जो गांधी परिवार करता रहा है, भारत से पंजाब को तोड़ने के लिए, सिखों को बदनाम करने के लिए इनकी ये गंदी राजनीति है।

Exit mobile version