News Room Post

BJP Attacks Rahul Gandhi: ‘भारत को लूटने वाले तिजोरी को ही समझते हैं सेफ’..राहुल गांधी के कटाक्ष पर BJP ने किया पलटवार

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे पर तीखा हमला बोला और उन पर बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के हितों को महाराष्ट्र के लोगों के ऊपर प्राथमिकता देने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में धारावी पुनर्विकास परियोजना को लेकर भाजपा सरकार पर गंभीर सवाल उठाए। राहुल ने प्रेस वार्ता में एक तिजोरी से दो पोस्टर निकालते हुए कहा कि पीएम मोदी का नारा ‘एक हैं तो सेफ हैं’ असल में ‘सेफ’ का मतलब तिजोरी और संपत्ति है। उन्होंने आरोप लगाया कि धारावी पुनर्विकास परियोजना केवल गौतम अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए बनाई गई है। राहुल ने दावा किया कि पूरी राजनीतिक मशीनरी को इस योजना को एक व्यक्ति को सौंपने के लिए तोड़ा-मरोड़ा गया है।

कांग्रेस नेता ने शिवसेना (यूबीटी) के उद्धव ठाकरे के उस वादे का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने पर इस परियोजना के टेंडर को रद्द किया जाएगा। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि आखिर कैसे भारत की अधिकांश बंदरगाह, हवाई अड्डे और संपत्तियां एक व्यक्ति को सौंपी जा रही हैं।


बीजेपी का पलटवार

राहुल गांधी के इन आरोपों पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा कि कांग्रेस नेताओं को तिजोरी के इर्द-गिर्द नाटक करना शोभा नहीं देता। पात्रा ने राहुल के नारे पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हमारे लिए ‘सेफ’ का अर्थ सुरक्षा है, लेकिन राहुल गांधी जैसे लोगों के लिए यह तिजोरी है। यह खानदान हमेशा से तिजोरी में सेंध लगाता आया है।”

उन्होंने कांग्रेस पर घोटालों के कई आरोप लगाए और कहा कि नेशनल हेराल्ड केस, 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला, कोल स्कैम और अगस्ता वेस्टलैंड जैसे मामलों में कांग्रेस नेताओं ने हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार किया है। पात्रा ने तंज कसते हुए कहा, “नेशनल हेराल्ड केस में मां-बेटे दोनों आरोपी हैं और बेल पर बाहर हैं।”


भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने राहुल गांधी को धारावी पुनर्विकास परियोजना पर चुनौती देते हुए कहा कि यह टेंडर महा विकास अघाड़ी सरकार की शर्तों के आधार पर जारी किया गया था। उन्होंने कहा, “धारावी की जमीन महाराष्ट्र सरकार की है और गरीबों को वहां से हटाया नहीं जाएगा। जो धारावी में रहेगा, उसे वहीं घर मिलेगा।”

तावड़े ने राहुल पर निशाना साधते हुए कहा, “राहुल गांधी को रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस के अन्य नेताओं की अडानी के साथ तस्वीरें देखनी चाहिए। वे खुद अडानी से जुड़ाव रखते हैं, लेकिन आरोप दूसरों पर लगाते हैं।” महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले यह सियासी जंग और तेज होती दिख रही है। राहुल गांधी के आरोपों और भाजपा के जवाब से साफ है कि धारावी परियोजना और अडानी समूह के मुद्दे को लेकर चुनावी माहौल गर्म रहेगा। 23 नवंबर को चुनावी नतीजे दोनों पक्षों की रणनीतियों का सच सामने लाएंगे।

Exit mobile version