News Room Post

Bomb Threat In Schools : पाकिस्तान से आई थी अहमदाबाद के स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी

Bomb Threat In Schools : क्राइम ब्रांच की टीम ने ई-मेल के आईपी एड्रेस के जरिए मामले में पाकिस्तान के कनेक्शन का दावा किया है, हालांकि आईपी एड्रेस रूस का है। अभी क्राइम ब्रांच द्वारा केस की और पड़ताल की जा रही है।

Delhi School Bomb Threat

नई दिल्ली। अहमदाबाद के 10 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी पाकिस्तान से दी गई थी। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि स्कूलों में जो ई-मेल भेजा गया था वो दरअसल पाकिस्तान से आया था। क्राइम ब्रांच ने आईपी एड्रेस के जरिए पता लगा लिया है कि मेल आया था। हालांकि, मेल भेजने वालों ने चालाकी दिखाते हुए रूस के डोमेन का इस्तेमाल किया गया था। क्राइम ब्रांच अभी इस मामले में और पड़ताल कर रही है।

गौरतलब है कि गुजरात के अहमदाबाद में 6 मई को डीपीएस, आनंद निकेतन, उदगम स्कूल, कैलोरक्स स्कूल और केंद्रीय विद्यालय समेत 10 स्कूलों में धमकी भरा ई-मेल भेजा गया जिसमें कहा गया था कि आपके स्कूल में बम है। इसके बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया। स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को स्कूल से बाहर निकालकर स्कूल खाली कराया। पुलिस, बम रोधी दस्ता और क्राइम की अलग-अगल टीम इन स्कूलों में पहुंचीं और सघन तलाशी अभियान चलाया। हालांकि किसी भी स्कूल से कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। जिसके बाद बताया गया कि ये फर्जी धमकी थी।

इससे पहले एक मई को दिल्ली-एनसीआर के लगभग 100 स्कूलों में इसी तरह का मेल भेजा गया था जिसमें स्कूलों में बम होने की बात कही गई थी। यहां भी आनन-फानन में स्कूलों को खाली कराकर सघन तलाशी अभियान चलाया गया था जिसमें कहीं से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला था। दिल्ली के उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना ने खुद जाकर कई स्कूलों का मुआयना करने के बाद कहा था कि मैं जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि दिल्ली पुलिस पूरी तरीके से मुस्तैद है और हमारी कोशिश होगी कि हम किसी अप्रिय घटना को ना होने दें। एलजी ने कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और जो भी इसमें शामिल है उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इन दोनों ही घटनाओं में जो मेल भेजी गई थी उसका आईपी एड्रेस रूस का दिखा रहा था। मगर अब क्राइम ब्रांच ने इस मामले में पाकिस्तान के कनेक्शन की बात कही है।

Exit mobile version