News Room Post

Threat: ‘कश्मीर को इजरायल बनाने वालों को मरना होगा’, आतंकी संगठन की कश्मीरी पंडितों को धमकी

terrorists

पुलवामा। जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-इस्लाम नाम के आतंकी संगठन ने कश्मीरी पंडितों को घाटी छोड़कर चले जाने की धमकी दी है। पुलवामा के हवाल ट्रांजिट हॉस्टल में रहने वाले कश्मीरी पंडितों को रविवार को धमकी देते हुए आतंकी संगठन ने लिखा कि कश्मीरी पंडितों के लिए यहां कोई जगह नहीं है। सभी मौत का सामना करने के लिए तैयार रहो। कश्मीरी पंडित जो यहां रह रहे हैं, वे चाहते हैं कि मुसलमानों को मारकर कश्मीर को एक और इजरायल बना दिया जाए। आतंकी संगठन ने ये धमकी बडगाम तहसील दफ्तर में कर्मचारी रहे राहुल भट्ट की दफ्तर में ही हत्या के बाद जारी की है।

पिछले कुछ दिनों से कश्मीर घाटी में आतंकी घटनाओं में इजाफा हुआ है। पिस्टल और रिवॉल्वर से आतंकी आम कश्मीरियों और पुलिसकर्मियों की जान ले रहे हैं। लश्कर-ए-इस्लाम ने अपनी धमकी भरी चिट्ठी में लिखा है कि जो कश्मीरी मुसलमानों को मारना चाहते हैं, उनके लिए यहां कोई जगह नहीं है। अपनी सुरक्षा दोहरी या तिहरी कर लो, लेकिन टारगेट किलिंग के लिए तैयार रहो। तुम मरोगे। इस धमकी के जारी होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने ट्रांजिट हॉस्टल की सुरक्षा कड़ी कर दी है। वहीं, केंद्र शासित प्रदेश के लेफ्टिनेंट गवर्नर मनोज सिन्हा ने कहा है कि आतंकियों को मार गिराने के लिए सुरक्षा बलों को पूरी छूट सरकार ने दी हुई है।

दूसरी तरफ, बीजेपी की जम्मू इकाई ने कहा कि हाल में कश्मीरी हिंदुओं की हत्या की घटनाओं में बढ़ोतरी से इस वर्ग के सरकारी कर्मचारियों में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। पार्टी के अध्यक्ष रविंदर रैना के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मनोज सिन्हा से मुलाकात कर उनसे कहा कि अगर कश्मीरी पंडितों ने घाटी छोड़ दिया, तो ये विनाशकारी कदम होगा। बीजेपी ने सिन्हा से मांग की है कि कश्मीरी पंडितों की हत्या कर आतंक फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Exit mobile version