नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई है। जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में शुक्रवार रात फोन करके सीएम की हत्या की धमकी दी गई। इस कॉल के बाद पुलिस और प्रशासनिक अमला अलर्ट हो गया। साइबर सेल के माध्यम से फोन करने वाले की लोकेशन पता कराई गई। मोबाइल की लोकेशन दौसा की श्यालावास जेल में मिली। इसके बाद पुलिस जांच में सामने आया कि धमकी भरा यह फोन श्यालावास जेल में बंद एक कैदी ने किया था। इस कैदी का नाम रिंकू है जो दुष्कर्म के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।
पुलिस ने लोकेशन ट्रेस करने के बाद एक्शन लेते हुए दौसा की श्यालावास जेल में छापेमारी अभियान चलाया और जिस मोबाइल से धमकी भरा कॉल किया गया था उसे जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस धमकी देने वाले कैदी रिंकू से पूछताछ कर रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि आखिर जेल के अंदर कैदी के पास मोबाइल फोन कहां से आया। रिंकू साल 2022 में श्यालावास जेल में लाया गया था। तब से ही वो यहां पर बंद है। हालांकि रिंकू ने सीएम की हत्या की धमकी क्यों दी इस बात के बारे में पुलिस की ओर से अभी तक कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई है।
वैसे यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी उनकी हत्या को लेकर धमकी भरा कॉल जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में आया था। यह कॉल भी जेल के अंदर से ही किया गया था। जयपुर जेल में बंद एक कैदी ने धमकी भरा फोन किया था। इस मामले में एक्शन लेते हुए सरकार ने जयपुर सेंट्रल जेल के कार्यवाहक अधीक्षक ओम प्रकाश, हेड वार्डन अजय सिंह राठौड़ और मनीष यादव को निलंबित कर दिया था।