News Room Post

Rajasthan: ‘पुजारी तेरा हाल भी कन्हैयालाल की तरह ही करेंगे, अगर तूने’…मंदिर के गेट पर चस्पा मिला धमकीभरा लेटर, मचा हड़कंप

नई दिल्ली। ‘पुजारी मंदिर छोड़ दें, नहीं तो तेरा हाल भी उदयपुर वाले कन्हैयालाल की तरह ही करेंगे। तुझे मारेंगे। तेरी मृत्यु निश्चित है। अगर तूने मंदिर नहीं छोड़ा, तो तेरा हश्र बुरा होगा। हम तुझे जानते नहीं हैं, लेकिन हमने तेरा चेहरा देख लिया है। पंडित या तू मंदिर छोड़ दे, नहीं तो तेरा सिर काट देंगे। तेरे घर वालों को भी सिर नहीं मिलेगा और जिन्हें तू सोचता है कि वे तेरे हिमायती हैं, वे तुझे बचा लेंगे, तो ये तेरी गलतफहमी है।’ पढ़ लिया ना आपने…अब इतना सबकुछ पढ़ने के बाद आपके जेहन में सवालों की बयार बहनी शुरू हो गई। आपके मन में तरह के तरह के सवाल उठ रहे होंगे कि आखिर ये सब क्या है। पढ़ने में तो ये धमकीभरा पत्र मालूम होता है। तो आपको बता दें कि अगर आपको ये सब पढ़ने में धमकीभरा पत्र मालूम पड़ रहा है, तो बिल्कुल सही मालूम पड़ रहा है। क्या अब आप यह नहीं जानना चाह रहे होंगे कि आखिर ये धमकी किसने और किसको दी है।  तो आपको बता दें कि यह धमकी मथुरा गेट के इलाके में स्थित महारानी श्री जया कॉलेज परिसर में स्थित श्री हनुमान जी के मंदिर के पुजारी को दी गई है। इस मंदिर के पुजारी डॉ ताराचंद हैं, जिन्हें सुबह मंदिर में यह धमकीभरा पत्र चस्पा हुआ मिला है, जिसकी जानकारी सीधा पुलिस को दी गई। ध्यान रहे कि 2022 अप्रैल में डॉ ताराचंद मंदिर के पुजारी के पद पर नियुक्त किए गए थे। जिस तरह मंदिर के पुजारी को धमकी दी गई है, उससे उनके परिजन खौफजदा हैं। उनके खौफ का अंदाजा महज इसी से लगाया जा सकता है कि वे कोई भी काम करने से डर रहे हैं। यहां तक कि पुजारी भी मंदिर जाने से डर रहे हैं। ध्यान रहे कि जिस तरह पुजारी को धमकी देने के लिए उदयपुर की नृशंस घटना का जिक्र किया गया है, उससे जाहिर होता है कि इसके तार भी कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े हुए हो सकते हैं। ऐसे में इस मामले में क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा।

इतना ही नहीं, पत्र में पुजारी को मारने के लिए समय का जिक्र करते हुए कहा गया है कि, ‘हम ना तुझे रात में मारेंगे और ना ही सुबह मारेंगे। हम तुझे मंदिर में या नहीं तो रास्ते मारेंगे इसलिए अगर तू अपनी सलामती चाहता है, तो मंदिर छोड़ दे, तेरे पास 10 दिन का समय शेष है। नहीं तो तेरी मृत्यु निश्चित है। हम भी तेरा हाल कन्हैयालाल जैसा ही करेंगे। ध्यान रहे कि इस तरह के हमले किसी एक शख्स को नहीं, बल्कि कई लोगों को दी गई है और यहां गौर करने वाली बात है कि इस तरह कि धमकी बीजेपी की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद पर की गई विवादास्पद टिप्पणी के उपरांत दी जा रही है’।

गौरतलब है कि विगत दिनों राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल की हत्या भी इसलिए कर दी गई थी, क्योंकि उन्होंने नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। यही नहीं, इससे पहले महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट वाले की भी हत्या कर दी गई थी, क्योंकि उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने वाला पत्र सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिस पर आपत्ति जताते हुए उन्हें ऐसा ना करने की हिदायत दी गई थी और ऐसा करने पर उनकी जान को खतरा बताया गया था, जिसका नतीजा यह हुआ कि उन्हें अपनी जान से हाथ धोना पड़ा।

वहीं, पिछले कुछ दिनों से जिस तरह नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, उसे लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। बीते दिनों कोर्ट ने भी इस पूरे मामले पर सुनवाई की थी, लेकिन कोर्ट ने नूपुर शर्मा पर ही कड़ी टिप्पणी कर दी थी। शीर्ष अदालत ने अपनी टिप्पणी में नूपुर को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा था कि, ‘आज देश आपकी वजह से चल रहा है। आपको इस तरह के बयान देने से गुरेज करना चाहिए।’ वहीं, कोर्ट की इस टिप्पणी का कुछ लोगों ने स्वागत किया था, तो कुछ ने आलोचना भी की थी। लेकिन, वर्तमान में जिस तरह से महज नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर लोगों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है, यह बहुत विध्वंसक स्थिति है, लिहाजा इस पर अंकुश लगाने की दिशा में अतिशीघ्र कुछ कठोरतम कदम उठाने की आवश्यकता है।

Exit mobile version